Advertisement

प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद कर दिए थे शव के टुकड़े... बंगाल में बर्बर हत्याकांड के 7 दोषियों को फांसी की सजा

हुगली की जिला अदालत ने 2020 के दिल दहला देने वाले विष्णु माल हत्याकांड में 7 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई. शव के 6 टुकड़े कर प्लास्टिक बैग में फेंकने वाले मुख्य आरोपी समेत सभी अपराधियों को कड़ी सजा मिली. प्रेम प्रसंग के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

भावुक मृतक के परिजन भावुक मृतक के परिजन
भोलानाथ साहा
  • हुगली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में अदालत ने 7 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. 2020 में हुए इस बर्बर अपराध में विष्णु माल नाम के युवक की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े प्लास्टिक बैग में भरकर इधर-उधर फेंक दिए थे. इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी थी.

यह मामला चुचुड़ा इलाके के कुख्यात अपराधी विशाल दास से जुड़ा है, जिसने विष्णु माल को उसकी प्रेमिका के साथ संबंध होने के शक में अगवा कर लिया था. इसके बाद विशाल और उसके साथियों ने मिलकर विष्णु की नृशंस हत्या कर दी थी. पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों से इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. यह हत्या 11 अक्टूबर, 2020 को प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी.

Advertisement

हत्या के सात दोषियों को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

चार साल तक चली सुनवाई के बाद हुगली जिला अदालत के जज शंकर घोष ने 7 अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई. एक आरोपी को 7 साल की सजा मिली, जबकि एक अन्य सरकारी गवाह बन गया. बता दें, मुख्य आरोपी विशाल दास को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए आसान नहीं था. जब पुलिस दक्षिण 24 परगना के जीवनतला इलाके में उसे पकड़ने पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया था.

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे, लेकिन पुलिस विशाल को गिरफ्तार करने में कामयाब रही थी. न्यायाधीश शिब शंकर घोष ने सात दोषियों बिशाल दास, रामकृष्ण मंडल, रथिन सिंह, राजकुमार प्रमाणिक, रतन बापारी, बिनोद दास और बिप्लब विश्वास को मौत की सजा सुनाई. एक अन्य दोषी मंटू घोष को सात साल कैद की सजा सुनाई गई.

Advertisement

हत्या के बाद लाश को टुकड़ों में इधर-उधर फेंक दिया था

सरकारी वकील बिभास चटर्जी ने कहा कि यह करीब साढ़े तीन साल का संघर्ष था. फर्स्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्या के सबसे दुर्लभ मामला था. हम अदालत को इस मामले की क्रूरता के बारे में समझाने में सफल रहे. इसलिए जज ने सातों को मौत की सजा सुनाई. मृतक विष्णु माल की मां कुंती माल ने अदालत के फैसले पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इससे न्याय पर उनका विश्वास बढ़ा है.

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर अमित पी जबलगी ने बताया कि जांच अधिकारियों और अभियोजन पक्ष के वकीलों की लगातार मेहनत के कारण इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाने का रास्ता प्रशस्त हुआ. कमिश्नर ने बताया कि अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले से आम लोगों का विश्वास कानून-व्यवस्था पर मजबूत होगा. अपराधी इस तरह का जुर्म करने से पहले सहम जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement