Advertisement

बंगालः जिंदा कोरोना मरीज को मृत बता दिया, शव लेने अस्पताल पहुंचे परिजन तो पता चला

बंगाल के हावड़ा के एक सरकारी अस्पताल ने जिंदा कोरोना मरीज को मृत बता दिया. परिजन जब अपने रिश्तेदार का शव लेने अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि ये तो वो है ही नहीं. उनका रिश्तेदार तो जिंदा है. परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अनुपम मिश्रा
  • हावड़ा,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • हावड़ा के सरकारी अस्पताल का मामला
  • जिस मरीज को मृत बताया, वो जिंदा निकली
  • परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जिंदा कोरोना मरीज को मृत बताने का मामला सामने आया है. अस्पताल वालों ने परिजनों को फोन कर रिश्तेदार का शव ले जाने को बोल दिया. लेकिन जब परिजन शव लेने पहुंचे, तो पता चला कि ये उनका रिश्तेदार ही नहीं है. बाद में जब अस्पताल में ढूंढा गया, तो मरीज जिंदा निकली. अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. 

Advertisement

मामला हावड़ा के सरकारी अस्पताल टीएल जायसवाल का है. यहां 18 अप्रैल की सुबह 65 साल की एक महिला को भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अगले दिन रात 8 बजे अस्पताल से फोन आया कि मरीज की मौत हो गई है. आकर शव ले जाइए. 

परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां कई घंटों तक इंतजार कराया गया और अगले दिन आने को कहा गया. अगले दिन फिर जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें शव दिया गया. लेकिन परिजनों ने जब देखा, तो पता चला कि ये किसी दूसरी महिला का शव है. हंगामा होने के बाद अस्पताल में खोजबीन शुरू हुई तो देखा कि कोरोना मरीज जिंदा हैं. फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पतालों की इस लापरवाही के खिलाफ परिजनों ने बेलूर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

बंगाल में कोरोना संक्रमित लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,426 नए मामले सामने आए. 38 लोगों की मौत भी हुई. बंगाल में अब तक 6,68,353 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 10,606 मरीजों की जान जा चुकी है. फिलहाल, यहां 53,418 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement