Advertisement

दिल्ली: कार में लगे डैशबोर्ड कैमरे ने खोला एक्सीडेंट का राज, आरोपी हुआ गिरफ्तार

12 जनवरी को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जहां एक अनजान कार चालक ने स्कूटी सवार को भयंकर टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान 14 जनवरी को घायल सचिन की मौत भी हो गई थी.

कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था एक्सीडेंट कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था एक्सीडेंट
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:02 AM IST
  • डैशबोर्ड के कैमरे ने खोला एक्सीडेंट का राज
  • डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ हिट एंड रन का मामला
  • राजौरी गार्डन में हुआ था एक सड़क हादसा

टेक्नोलॉजी सिर्फ हमारी जिंदगी को ही आरामदेह नहीं बनाती वह कई दूसरे मामलों में भी काफी मदद करती है. एक ऐसा ही उदाहरण दिल्ली से सामने आया है जहां टेक्नोलॉजी की वजह से दिल्ली पुलिस ने एक ब्लाइंड हिट एंड रन फेटल केस सुलझा लिया है. जी हां, एक गाड़ी के डैश बोर्ड पर लगे कैमरे ने सड़क दुर्घटना का राज खोल दिया और घटना का आरोपी सलाखों के पीछे जा पहुंचा.

Advertisement

बता दें कि 12 जनवरी को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जहां एक अनजान कार चालक ने स्कूटी सवार को भयंकर टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान 14 जनवरी को घायल सचिन की मौत भी हो गई थी. इस हिट एंड रन केस में पुलिस को किसी चश्मदीद की तलाश थी.

देखें: आजतक LIVE TV

जांच में पुलिस को एक चश्मदीद का पता लगा जिसकी गाड़ी के डैश बोर्ड में कैमरा लगा था. इत्तेफाक से उस कैमरे में 12 जनवरी की रात का वह पूरा हादसा और गाड़ी का नंबर रिकॉर्ड हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने 20 और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसा करने वाली गाड़ी को ट्रेस किया.

बाद में पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करते हुए उस कार के चालक गुनमन्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही जिस गाड़ी (DL 3C CC 7212) से वह एक्सीडेंट हुआ था पुलिस ने उसे भी सीज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 साल का गुनमन्त दिल्ली के विष्णु नगर इलाके में श्याम नगर का रहने वाला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement