Advertisement

हिमाचलः हमले में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर गंभीर रूप से घायल, हिरासत में लिए गए संदिग्ध हमलावर

पूर्व विधायक पर यह हमला बिलासपुर के जबाली में किया गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने बहसबाजी करने के बाद उस वक्त उन पर हमला कर दिया, जब बंबर ठाकुर जबाली में एक रेलवे लाइन निर्माण कार्यालय में गए थे.

घायल कांग्रेस नेता को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल कांग्रेस नेता को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
aajtak.in
  • बिलासपुर,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

Former MLA Bamber Thakur attacked: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

पूर्व विधायक पर यह हमला बिलासपुर के जबाली में किया गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने बहसबाजी करने के बाद उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि बंबर ठाकुर जबाली में एक रेलवे लाइन निर्माण कार्यालय में गए थे. जहां कार्यालय के अंदर कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गई और इसके बाद उन लोगों ने कांग्रेस नेता पर हमला कर दिया.

पुलिस से पीटीआई को मिली जानकारी के अनुसार, हमले के दौरान पूर्व विधायक ठाकुर को गंभीर चोटें आईं हैं. इसके बाद घटना को लेकर कांग्रेस नेता के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बंबर ठाकुर को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया.

पूर्व विधायक पर हमले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने बताया कि ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि हमले के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ के साथ ही आगे की जांच जारी है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने पूर्व विधायक पर हमले की निंदा की है और हमलावरों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement