Advertisement

ऊनाः जमीनी विवाद के चलते ITBP के जवान की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार

हत्या की सनसनीखेज वारदात ऊना के गांव नंगड़ा की है. ITBP में तैनात जवान वारदात के वक्त अपने खेत में था. वो तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया था. बताया जाता है कि लगभग डेढ़ बीघा भूमि को लेकर उनका दूसरे पक्ष के साथ विवाद था.

ITBP  के जवान को उस वक्त गोली मारी गई, जब वो खेत में काम कर रहा था ITBP के जवान को उस वक्त गोली मारी गई, जब वो खेत में काम कर रहा था
aajtak.in
  • ऊना,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 3 दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था जवान
  • वारदात के वक्त खेत में मौजूद था ITBP जवान
  • हत्या के बाद आरोपी खुद सरेंडर करने पहुंचा थाने

हिमाचल प्रदेश के ऊना में ज़मीनी विवाद के चलते आईटीबीपी (ITBP) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने दोनाली बंदूक से सीधा जवान के सीने पर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया था.

हत्या की सनसनीखेज वारदात ऊना के गांव नंगड़ा की है. ITBP में तैनात जवान वारदात के वक्त अपने खेत में था. वो तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया था. बताया जाता है कि लगभग डेढ़ बीघा भूमि को लेकर उनका दूसरे पक्ष के साथ विवाद था. उस जमीन को मृतक के परिवार ने खरीदा था. इससे पहले वो जमीन आरोपी हत्यारे के परिवार के पास गिरवी थी. गिरवी रखने वाले जमीन मालिकों ने इसे मृतक जवान के परिवार को बेचा था.

Advertisement

तभी से जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराता चला गया. फिर मामला अदालत तक पहुंचा. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला मृतक जवान के परिवार के पक्ष में दिया. अदालत में केस जीतने के बाद भी आरोपी जमीन को लेकर मृतक के परिवार को परेशान करता था. इस बार फैसला होने के बाद जमीन पर जवान के परिवार ने पहली फसल उगाई थी.

छुट्टी पर आया जवान इसी फसल की कटाई के लिए खेत में था, जहां कटाई करने के दौरान आरोपी एक जीप में सवार होकर कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और गुस्से में दोनाली बंदूक से जवान के सीने पर गोली चला दी. गोली सीधी दिल पर लगने के कारण ITBP जवान की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकला. इस वारदात को आस-पास खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने भी देखा.

Advertisement

हत्या आरोपी पहले तो मौका-ए-वारदात से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसने खुद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई दोनाली बंदूक भी बरामद कर ली है. मुख्य आरोपी के अलावा इस मामले में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान की लगभग 4 साल पहले ही शादी हुई थी और उसके दो साल के जुड़वां बेटे हैं. मृतक खुद चार भाई थे. उसका एक भाई भी ITBP में है. जबकि एक भाई हिमाचल पुलिस में है और एक इंजीनियर है. घटना से गांव में दहशत है. 

(रिपोर्ट- संदीप खड़वाल, ऊना)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement