Advertisement

केरल में कब्रिस्तान के पास सूटकेस के अंदर मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

केरल के कोल्लम जिले में एक चर्च कब्रिस्तान से सटे प्लॉट में सूटकेस के अंदर मानव कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल सहित सूटकेस को कब्जे में ले लिया. कोल्लम ईस्ट पुलिस का कहना है कि कंकाल की उम्र अभी तक निर्धारित नहीं की गई है.

सूटकेस के अंदर मानव कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई. (Meta AI Image) सूटकेस के अंदर मानव कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई. (Meta AI Image)
aajtak.in
  • कोल्लम,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

केरल के कोल्लम जिले में एक चर्च कब्रिस्तान से सटे प्लॉट में सूटकेस के अंदर मानव कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल सहित सूटकेस को कब्जे में ले लिया. कोल्लम ईस्ट पुलिस का कहना है कि कंकाल की उम्र अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. विस्तृत वैज्ञानिक जांच के बाद ही उसके बारे में जानकारी मिल पाएगी.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुछ मजदूर पाइपलाइन का काम करने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होंने कब्रिस्तान के पास एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. उसे खोलकर देखा तो वे दंग रह गए. उसके अंदर एक नर कंकाल पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. जरूरी सबूत एकत्र किए गए हैं. 

उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक गांव के पास एक सूटकेस में महिला का सड़ा-गला शव मिला है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि 25 से 35 साल की उम्र की अज्ञात महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. यह घटना दोपहर में तब सामने आई जब पेन तालुका के दुरशेत गांव के निवासियों ने सड़क किनारे पड़े एक सूटकेस से दुर्गंध आती देखी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. सूटकेस में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया. इसके बाद उस शव को रायगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर मुंबई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित जे जे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस केस में आगे की जांच जारी है.

बताते चलें कि पिछले महीने के केरल के चोट्टानिकारा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां एरुमेली के पैलेस स्क्वायर में वर्षों से बंद पड़े घर में फ्रिज के अंदर एक खोपड़ी और हड्डियां पैक करके रखी हुई मिली थीं. एर्नाकुलम के मूल निवासी का ये घर 14 एकड़ की जमीन पर है. करीब 15-20 वर्षों से यहां कोई नहीं रहता है. इसका इस्तेमाल अपराधी करने लगे थे.

इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम घर की जांच करने पहुंची थी. वहां जांच के दौरान घर के मालिक का पुराना फ्रिज खोलकर देखा गया, तो उसमें एक मानव खोपड़ी और कुछ हड्डियां रखी हुई थीं. ऐसा बताया गया कि नर कंकाल कई साल पुराना है. घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था और फ्रिज में कंप्रेसर भी नहीं था. इस घटना के सामने आने के बाद लोग दंग रह गए थे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement