Advertisement

हैदराबाद में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, बांग्लादेशी महिला हुई गिरफ्तार

हैदराबाद में पुलिस ने मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक बांग्लादेश महिला समेत कुल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि शेख सोनिया, एक पूर्व सेक्स वर्कर है और तस्करी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी, सृष्टि को वेश्यावृत्ति के काम के लिए दूसरे जिलों में भेज रही थी. इस मामले में चंद्रायनगुट्टा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के. गुरुनाथ ने सीआर नंबर के तहत केस दर्ज किया है.

aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

हैदराबाद के अट्टापुर में पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक बांग्लादेश महिला समेत कुल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
अट्टापुर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक पुली यदागिरी के अनुसार, "9 फरवरी, को लगभग 21:45 बजे डायल-100 के माध्यम से पुलिस के पास एक कॉल आई, जिसमें खंभा नंबर 159 के पास दो महिलाओं के बीच झगड़े की सूचना दी गई.

Advertisement

गश्त कर रही पुलिस मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची. आपस में लड़ रही महिलाओं की पहचान जीएम कॉलोनी में रहने वाले 27 वर्षीय शेख सोनिया और 22 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक सृष्टि के रूप में हुई, जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि शेख सोनिया, एक पूर्व सेक्स वर्कर है और तस्करी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी, सृष्टि को वेश्यावृत्ति के काम के लिए दूसरे जिलों में भेज रही थी. 

इस मामले में चंद्रायनगुट्टा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के. गुरुनाथ ने सीआर नंबर के तहत केस दर्ज किया है. आईपीसी की अलग-अलग धाराओं समेत, विदेशी अधिनियम-1946 की धारा 14 (सी), और पासपोर्ट अधिनियम-1920 की धारा 3 के तहत उनके खिलाफ ये केस दर्ज किया गया है.

पुलिस को पूछताछ के दौरान ये भी पता चला है कि शेख सोनिया ने लगभग डेढ़ महीने पहले IMO ऐप के माध्यम से सृष्टि से मुलाकात की थी, और दस्तावेज के अभाव के बावजूद उसे भारत में अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया था.

Advertisement

शेख सोनिया और उनके पति सलमान, सृष्टि के साथ, दोनों को चंद्रायनगुट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आगे की जांच तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement