Advertisement

सौ लोगों की भीड़ ने घेर कर दो बसों में लगा दी आग, जिंदा जलने से बच गए कई यात्री

गुजरात में दाहेज बाईपास रोड के पास एक बस ने बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद वहां के स्थानीय लोगों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने दो बसों में आग लगा दी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह बस में लगी आग पर काबू पाया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • भरूच,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • भरूच में बस से कुचल कर बुजुर्ग की मौत के बाद बवाल
  • पुलिस ने दर्ज की दो अलग-अलग एफआईआर

गुजरात के भरूच शहर के बाहरी इलाके में बस कुचल कर बुजुर्ग की मौत के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने दो प्राइवेट बस में आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक भीड़ की इस हिंसा में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि दाहेज स्थित फर्म की दो बसों के सभी यात्री आग के विकराल रूप लेने से पहले ही उतर गए. भीड़ में करीब 100 लोग थे. 

पुलिस ने दो अलग-अलग FIR दर्ज की

Advertisement

पुलिस ने बुजुर्ग की मौत और भीड़ द्वारा बसों को आग लगाने के संबंध में दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं. पुलिस निरीक्षक ए के भारवाड़ ने कहा, ‘‘शेरपुर बस स्टॉप पर रात करीब नौ बजे एक निजी कंपनी की बस से कुचल कर इस्माइल मंचवाला (65) नामक एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो जाने से कुछ स्थानीय लोग नाराज हो गए. बाद में, करीब 100 स्थानीय लोगों की भीड़ ने दो बसों में आग लगा दी. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि कंपनी के सभी कर्मचारी जल्दी से नीचे उतर गए.’’

दमकल कर्मियों ने बसों में लगी आग पर काबू पाया

दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने तथा इसकी वजह से मौत होने का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि एक अन्य FIR करीब सौ लोगों की भीड़ के खिलाफ, हमला करने और दंगा फैलाने के आरोप में दर्ज की गई है. उधर, सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बसों में लगी आग पर काबू पाया. इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement