Advertisement

पत्नी की हत्या कर शव के किए 2 टुकड़े, फिर सिर लेकर हुआ फरार

पत्नी पर शक हुआ तो शख्स ने चाकू से उसका गला काट दिया. फिर सिर को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से घर छोड़ कर भाग गया. हालांकि, अगले ही दिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

शक की वजह से शख्स ने पत्नी के दो टुकड़े कर दिए शक की वजह से शख्स ने पत्नी के दो टुकड़े कर दिए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • गुस्से और शक की वजह से शख्स ने की हत्या
  • वारदात के अगले दिन ही पकड़ा गया शख्स

एक शख्स ने अपनी पत्नी को दो हिस्सों में काट दिया. सिर अलग. धड़ अलग. फिर पत्नी के सिर को बोरे में रखकर वह घर से बाहर निकला. मोटरसाइकिल स्टार्ट किया और सिर को एक बंजर जमीन में डंप करते हुए उस इलाके से निकल गया.

मामला कंबोडिया का है. 27 साल के फुओंग राथा ने 23 साल की पत्नी लाइ सरे नूच को मार डाला. उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी और पुरुष के साथ रोमांस करती है. जिसके बाद एक दिन घर में बहस के बाद उसने पत्नी पर हमला कर दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद उसके सिर को लेकर वह वहां से चला गया.

Advertisement

शख्स के बाहर चले जाने के बाद उसके घर पर पड़ोसी फान सेरेफेट पहुंचे. उन्होंने खून से सने फ्लोर और शख्स की पत्नी के शव के टुकड़े देखे. पुलिस को मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद राथा की खोज शुरू हो गई. अगले ही दिन घर से 60 मील दूर शख्स अपने होम टाउन में मिला.

राथा ने हत्या को लेकर कहा- मुझे शक हुआ, क्योंकि मेरी पत्नी अलग तरह से पेश आने लगी थी. उसकी हत्या करने से पहले मैंने उसे पीटा नहीं था. चाकू से मैंने उसकी गर्दन काट दी थी.

लेकिन कपल के पड़ोसियों ने कहा कि राथा बहुत हिंसक था और गाली गलौज करते रहता था. वह पत्नी पर चिल्लाते रहता था और उस पर फोन से दूसरे पुरुष से बात करने का आरोप लगाता था.

Phnom Penh Municipal Police में क्रिमिनल प्लानिंग के डिप्टी कमिश्नर लेफ्टिनेंट जनरल सोंग ली ने कहा- राथा ने यह हमला गुस्से और शक की वजह से किया. उसे पकड़ लिया गया है. उसने पत्नी की हत्या का गुनाह कबूल लिया है. अब कोर्ट में उस पर फॉर्मली कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement