Advertisement

MP: पत्नी और उसके दोस्त को पकड़कर पति ने पीटा, वीडियो वायरल

एमपी के अलीराजपुर ज‍िले में एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक मह‍िला द‍िखाई दे रही है और कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. पुल‍िस ने जब इसकी तहकीकात की तो अजीब ही कहानी सामने आई.

मारपीट का वीड‍ियो वायरल. मारपीट का वीड‍ियो वायरल.
चंद्रभान सिंह भदौरिया
  • अलीराजपुर ,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • मह‍िला की प‍िटाई का वीड‍ियो वायरल
  • पत‍ि ने अपने दोस्तों के साथ म‍िलकर की पत्नी की प‍ि‍टाई

एमपी के अलीराजपुर ज‍िले में एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक मह‍िला के साथ मारपीट हो रही है. अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के उमराली गांव से यह वाकया सामने आया है. यह वीड‍ियो शुक्रवार शाम का है. वीडियो वायरल होने के बाद शन‍िवार को पुलिस ने कार्रवाई की और इस मामले में वीड‍ियो बनाने वाले और उस मह‍िला के पत‍ि सह‍ित 6 लोगों को अरेस्ट क‍िया गया है.  

Advertisement

वायरल वीड‍ियो में द‍िखाई दे रहा है क‍ि कुछ लोग एक युवती के साथ खेत में मारपीट कर रहे हैं. उस युवती के साथ जो लड़का है, उसके साथ भी मारपीट हो रही है. जब इस वायरल वीड‍ियो की पुल‍िस ने जांच की तो अजीब ही मामला सामने आया.

पत‍ि ने की पत्नी की प‍िटाई.

पत‍ि को पत्नी के चरि‍त्र पर थी शंका  

दरअसल, अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने केअंतर्गत रहने वाले एक शख्स को अपनी पत्नी के चर‍ित्र पर शंका थी. इसी शंका में जब खेत में अपनी पत्नी और उसके दोस्त को साथ देखा तो पत‍ि अपने दो दोस्तों और मां-बाप के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा. पत‍ि के दोस्त इस घटना का वीड‍ियो बनाने लगे.

मारपीट का वीड‍ियो बनाकर क‍िया वायरल.

इस युवती की कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर की सोंडवा पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती के पति, सास - ससुर और उसके दो दोस्तों को.गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम का है जब चरित्र शंका में पति ने अपने दोस्तों ओर मां-बाप के साथ मिलकर अपनी पत्नी ओर उसके दोस्त को खलिहान में पीट दिया. इसी दौरान एक शख्स ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement