Advertisement

स्टैंप पेपर पर लिए महिला के सिग्नेचर फिर लिखा- मैंने किया मर्डर, ठग लिए 15 लाख

महाराष्ट्र के नागपुर में अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए एक शातिर पति-पत्नी ने परिचित महिला से 15 लाख रुपये ठग लिए. पहले स्टैंप पेपर पर साइन लिए फिर उसमें लिखा- मैंने खून किया है. इसके बाद धमकी देकर एक साल तक ब्लैकमेलिंग किया. परेशान होकर महिला थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में पति-पत्नी ने अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए परिचित महिला से 15 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने नागपुर के जरीपटका इलाके में रहने वाले अमित तिवारी और उनकी पत्नी रेणुका को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला ने पति-पत्नी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. 

दरअसल, ठगी की शिकार हुई महिला को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था. इसमें वो काफी पैसे हार गई थी. इसके बाद आरोपी ने उसे उधार में कुछ पैसे देने के नाम पर स्टैंप पेपर पर घोखे से उसका सिग्नेचर ले लिया और उस पर लिख दिया- मैंने (महिला ने) खून किया है.

Advertisement

एक साल तक करते रहे ब्लैकमेल 

इसके बाद आरोपी पति-पत्नी महिला को खूनी बताकर जेल पहुंचाने की धमकी देते रहे. यह सिलसिला एक साल तक चलता रहा. इस दौरान महिला पति-पत्नी के हाथों ब्लैकमेल होती रही.

इस दौरान दोनों आरोपियों ने महिला से अलग-अलग माध्यमों से 15 लाख रुपए की वसूली की. पति-पत्नी की ब्लैकमेलिंग से तंग होकर पीड़ित महिला ने जरीपटका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

इस मामले को लेकर जरीपटका पुलिस थाने के इंस्पेक्टर गोरख कुंभार ने बताया, 'पुलिस ने इस ठगी के मामले मे नागपुर  के सीताबर्डी परिसर में रहने वाले आरोपी अमित तिवारी और उसकी पत्नी रेणुका तिवारी को गिरफ्तार किया है.'

अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि क्या इन आरोपियों ने इसी मॉडस ऑपरेंडी के जरिए अन्य लोगों को भी ठगा है. घटना के बाद से पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसे ठगी किसी और के साथ भी हुई है, तो वो थाने में शिकायत दर्ज कराएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement