Advertisement

बाप बना जल्लादः पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, बचाने आई 2 साल की मासूम को पटककर मार डाला

नंदकिशोर बढ़ई का पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद पति ने घर में रखे बसुले से पत्नी पर हमला कर दिया. यह देखकर मासूम बचाने आई, तो जल्लाद बाप ने 2 साल की बच्ची पर वार किया. इतने से भी जी नहीं भरा, तो जमीन पर पटककर उसकी ले ली जान. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी नंदकिशोर बढ़ई. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी नंदकिशोर बढ़ई.
महेंद्र नामदेव
  • रायपुर ,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवक और उसके पत्नी के बीच विवाद हुआ. विवाद होता देख 2 साल की मासूम अपनी मां को पिता की मार से बचाने आई, तो बच्ची और मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में मासूम की मौत हो गई है. वहीं, बच्ची की मां अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के कच्चे चौकी अंतर्गत ग्राम साल्हे में किसी बात को लेकर नंदकिशोर बढ़ई का पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद पति ने घर में रखे बसुले से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. मां पर हमला होते देख मासूम बचाने लगी. इसके बाद जल्लाद बाप ने 2 साल की बच्ची पर वार किया. 

मासूम बच्ची को सड़क पर लाकर पटका  

इतना करने पर भी जी नहीं भरा, तो मासूम को घर के अंदर से घसीटते हुए मुख्य मार्ग पर लाकर पटक दिया. वहीं, आरोपी नंदकिशोर बढ़ई के छोटे भाई और मां ने किसी तरह पुलिस को घटना की सूचना दी. आनन फानन में मां-बेटी को भानुप्रतापपुर अस्पताल लाया गया. वहां से तत्काल रेफर करने पर धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. 

आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस  

Advertisement

उपचार के दौरान 2 साल की मासूम ने दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल संगीता अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि अभी तक विवाद की वजह सामने नहीं आ पाई है. आरोपी नंदकिशोर बढ़ई 30 को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement