Advertisement

कौशांबी: नशेड़ी पति ने पत्नी के मुंह में ठूंसा कपड़ा और फिर की हैवानियत की हदें पार!

यूपी के कौशांबी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक नशेड़ी पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. पत्नी के मुहं में कपड़ा ठूंसा और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. पत्नी को मृत समझकर जंगल में फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने की पत्नी से हैवानियत (फोटो आजतक) पति ने की पत्नी से हैवानियत (फोटो आजतक)
शिवनंदन साहू
  • कौशांबी ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • नशेड़ी पति ने की पत्नी से हैवानियत
  • प्राइवेट पार्ट में डाल दी लोहे की रॉड
  • मुंह में ठूंसा कपड़ा और बनाए शारीरिक संबंध

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में एक किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कौशांबी थाना इलाके के एक गांव में शादीशुदा महिला के साथ दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जहां पर एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद पत्नी के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी.

Advertisement

महिला का ज्यादा खून बहने की वजह से आरोपी पति को लगा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वो उसे जंगल में फेंककर मौके से फरार हो गया. इस दौरान महिला के मायके वाले उसकी खोजबीन करने में जुटे रहे. कुछ गांव वालों ने बताया कि उन्होंने आरोपी को रात के समय जंगल की तरफ जाते हुए देखा था. फिर महिला के परिजन जंगल की तरफ गए और देखा कि उनकी बेटी खून से लथपथ पड़ी और उसकी हल्की हल्की सांसें चल रही हैं. उसे तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी. 

शख्स ने की अपनी पत्नी से हैवानियत 

डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मंझनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

डीएसपी मंझनपुर केजी सिंह का कहना है कि मामला पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का है. शिकायत पर पति, जेठ व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement