Advertisement

MP: महिला ने कहा कारोबारी पति पीटता है, तीसरी शादी की, गृहमंत्री बोले- न्याय मिलेगा

भोपाल में करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि उसका पति दूसरी लड़कियों के चक्कर में उसके साथ मारपीट करता है. मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "यह पति-पत्नी का मामला है. यह मध्यप्रदेश है और शिवराज की सरकार है. यहां किसी भी तरीके से अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सबको न्याय मिलेगा."

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

भोपाल में करोड़पति बिजनेसमैन पर उसकी पत्नी ने संगीन आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में महिला ने कहा कि उसका पति दूसरी लड़कियों के चक्कर में उससे मारपीट करता है. उसने मुंबई में सी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली एक हीरोइन से शादी भी कर ली है. हालांकि, महिला ने आधिकारिक रूप से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री  ने दिया बयान 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर संज्ञान लिया. उन्होंने कहा, "यह पति-पत्नी का मामला है, इसलिए अभी मामले की गहराई तक नहीं पहुंचे हैं. मगर, यह मध्यप्रदेश है और यहां शिवराज की सरकार है. किसी भी तरीके से अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सबको न्याय मिलेगा."

अभी दर्ज नहीं हुआ मामला 

पीड़ित महिला ने पुलिस में बयान दर्ज नहीं करवाया है. 'आज तक' की टीम ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने बताया, "महिला की तरफ से अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर महिला से मुलाकात की है."

पुलिस ने आगे बताया,"महिला ने 2 से 3 दिनों का समय मांगा है. कहा है हालत सामान्य होते ही वह पुलिस के पास बयान दर्ज कराने आएगी. दरअसल, वह भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और अभी उसका इलाज चल रहा है." पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.

Advertisement

यह सब आरोप लगाए हैं वीडियो में 

महिला ने अस्पताल से ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो में दिख रहा है कि वह हॉस्पिटल बेड पर लेटी है और उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. वीडियो में पीड़ित महिला बता रही है कि मुझे नहीं पता मेरे पास कितना टाइम है. मेरी ये जो हालात मेरे पति ने की है.

मैं पिछले 12 साल से अपने पति से परेशान हूं. महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2011 में हुई थी. जब वह 7 महीने की गर्भवती थी, तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है. उसके पति के कई महिलाओं से संबंध भी हैं. उसने मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement