Advertisement

दिल्ली: पत्नी पर जानलेवा हमला करके पति फरार, पुलिस को पंखे से लटकी मिली लाश

दिल्ली के ख्याला इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करके उसे घायल कर दिया और खुद मौके से फरार हो गया. जब पुलिस को इस बारे में पता लगा तो आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. तलाशी के दौरान जब पुलिस आरोपी के एक रिश्तेदार के खाली पड़े घर पर पहुंची तो पाया कि आरोपी ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
हिमांशु मिश्रा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद पति ने की आत्महत्या
  • दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खून देकर बचाई महिला की जान

दिल्ली के ख्याला इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करके उसे घायल कर दिया और खुद मौके से फरार हो गया. जब पुलिस को इस बारे में पता लगा तो आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. तलाशी के दौरान जब पुलिस आरोपी के एक रिश्तेदार के खाली पड़े घर पर पहुंची तो पाया कि आरोपी ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है.

Advertisement

यह घटना 20 जनवरी की है, जब दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूप पर किसी ने फोन करके बताया कि एक शख्स ने अपनी पत्नी पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करके उसे घायल कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि आरोपी घटनास्थल से फरार था. वहीं, घायल महिला मानसी बजाज को उनके परिवार वालों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंच कर पुलिस को जानकारी मिली की महिला के पति का नाम रामकुमार बजाज है. उसने अपनी पत्नी मानसी पर गुस्से में आकर सर्जिकल ब्लेड से कई घातक वार किए और मौके से फरार हो गया. 

मानसी की हालत उस समय काफी गंभीर थी. उन्हे खून की जरूरत थी, जिस पर वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अपना खूद देकर उनकी मदद की. पुलिस को पता लगा कि मानसी और उसके पति रामकुमार के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी, जिसकी वजह से मानसी 15 जनवरी को अपनी मां के घर आ गई थी. 19 जनवरी को रामकुमार मानसी के घर आया और उसे वापस घर चलने को कहा, लेकिन मानसी तैयार नहीं हुई. जिसके बाद दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ.

Advertisement

सास के घर से बाहर जाते ही कर दिया हमला
20 जनवरी की शाम 7 बजे मानसी की मां रेखा बजाज किसी काम से बाजार गई हुई थीं. उसके बाद घर में मानसी और और उनका पति रामकुमार अकेले थे. इसी दौरान रामकुमार ने मानसी पर सर्जिकल ब्लेड से कई वार किए ताकि उसकी मौत हो जाए. जब रामकुमार को लगा कि मानसी की मौत हो गई है, तब वह वहां से भाग निकला.

पंखे से लटकी मिली आरोपी रामकुमार की लाश
ख्याला थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रामकुमार बाकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी रामकुमार की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि रामकुमार के एक रिश्तेदार का घर लोनी गाजियाबाद में खाली पड़ा है. पुलिस ने अनुमान लगाया कि शायद रामकुमार यहीं हो. फिर जब पुलिस उस जगह पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद पुलिस ने दरवाजे को तोड़ दिया तो अंदर का दृश्य बेहद हैरान कर देने वाला था, क्योंकि रामकुमार ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था. उसकी लाश वहीं लटकी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement