Advertisement

रतलाम: पति ने दांतों से काट ली पत्नी की नाक, कोर्ट में केस करने से था नाराज

पत‍ि का घर छोड़कर मायके में रह रही पत्नी ने गुजारे भत्ते के ल‍िए कोर्ट में केस लगाया तो नाराज पत‍ि ने उसकी अपने दांतों से नाक ही काट दी.

अस्पताल में इलाज कराती घायल महि‍ला. अस्पताल में इलाज कराती घायल महि‍ला.
रवीश पाल सिंह/विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • शराबी पति ने पत्नी की काटी नाक
  • भरण पोषण का केस न्यायालय में दायर करने से नाराज था पति
  • घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, साथ ही बर्बरता दिखाते हुए उसकी नाक तक काट दी. महिला को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. ये घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

दरअसल, शराबी पति की मारपीट से परेशान महिला ने पति का घर छोड़कर कोर्ट में केस किया था और गुजारा भत्ते की मांग की थी. इससे पति नाराज हो गया. उसने पहले तो पत्नी को पीटा फिर उसकी नाक काट दी. यह घटना एमपी के रतलाम ज‍िले में आलोट कस्बे की है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

घायल पत्नी को इलाज के लिए आलोट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग होकर उसे छोड़ दिया था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आलोट की रहने वाली टीना माली की शादी उज्जैन जिले के झुठावद गांव के दिनेश माली के साथ 2008 में हुई थी. टीना के मुताबिक, दिनेश कुछ भी काम नहीं करता था. शादी के कुछ समय बाद दिनेश शराब पीकर उससे मारपीट करने लगा. प्रताड़ना से तंग आकर वह दोनों बेटियों के साथ वापस मायके आकर रहने लगी. यहां पर वह रसोई बनाने का काम करके गुजारा कर रही है.

2019 में टीना ने पति के खिलाफ कोर्ट में भरण पोषण के लिए केस दायर कर दिया. यह बात दिनेश को नागवार गुजरी. वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था.

Advertisement

रव‍िवार दोपहर अंजुमन कॉलोनी स्थित टीना के घर आरोपी पति दिनेश पहुंचा. उसने टीना और दो बेटियों से मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उसने दांतों से पत्नी की नाक काट दी, इसके बाद फरार हो गया. पड़ोसियों की मदद से घायल महिला को आलोट के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामले में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

आलोट के थाना प्रभारी नीरज सारवान ने बताया क‍ि टीना नाम की मह‍िला ने केस दर्ज कराया है जिनके पति का नाम दिनेश है और वह अंजुमन कॉलोनी में रहती हैं. इन दोनों का कोर्ट में पूर्व में विवाद चल रहा है. इस बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ था. पति ने इस इस विवाद में पत्नी को ही दांत से काट लिया. उसी की रिपोर्ट पर हमारे यहां अपराध कायम किया गया है और आरोपी को राउंडअप भी कर लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement