Advertisement

पति ने 12वीं पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, 11 बीवियों के साथ करता था बर्बर हरकत

झारखंड में एक शख्स ने अपनी 40 साल की पत्नी की लाठी-डंडे से पीटकर कर हत्या कर दी. ये महिला उसकी 12वीं पत्नी थी. इससे पहले वो 11 शादियां कर चुका है. हर पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था और प्रातड़ित करके छोड़ देता था. मगर, इस बार उसने जो किया उससे पूरे इलाके के लोग हैरान हैं.

12वीं पत्नी की हत्या करने का आरोपी. 12वीं पत्नी की हत्या करने का आरोपी.
सत्यजीत कुमार
  • गिरिडीह ,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

झारखंड के गिरिडीह जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी 12वीं पत्नी की हत्या कर दी. इससे पहले वो 11 पत्नियों को प्रताड़ित करके छोड़ चुका है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. हर व्यक्ति की जुबान पर हत्यारोपी का ही नाम है. उधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 गावां थाना क्षेत्र के तारापुर की है घटना

वारदात गावां थाना क्षेत्र के जमडार अंतर्गत तारापुर की है. यहां रविवार रात रामचंद्र तुरी ने अपनी 40 साल की पत्नी सावित्री देवी की लाठी-डंडे से पीटकर कर हत्या कर दी. सावित्री उसकी 12वीं पत्नी थी, जिससे तीन बेटे और एक बेटी है. इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में गम का माहौल है. 

बंद कमरे में पत्नी के साथ शराब पी रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्र पत्नी के साथ बंद कमरे में शराब पी रहा था. इसी बीच कुछ विवाद हुआ और उसने पत्नी को मारना शुरू कर दिया. उसने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में जानकारी देते हुए तारापुर के वार्ड सदस्य विनय साव ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह इस घटना के बारे में पता चला.

Advertisement

'हर पत्नी के साथ मारपीट करता था'

साथ ही कहा कि रामचंद्र इससे पहले 11 शादियां कर चुका है. हर पत्नी के साथ वो मारपीट करता रहता था और प्रातड़ित करके छोड़ देता था. मगर, इस बार उसने जो किया उससे पूरे इलाके के लोग हैरान हैं. इधर, वारदात की सूचना पर गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. इसके साथ ही हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

(इनपुट- सूरज सिन्हा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement