Advertisement

पालघर: पति ने किया पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध, 4 युवकों ने पीट-पीटकर मार डाला

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक घर में चार युवक घुस आए और घर में सो रही महिला से अश्लील हरकतें करने लगे. पति ने जब उन चारों का विरोध किया, तो उन्होंने पति को पीट-पीटकर मार डाला. दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो अब भी फरार हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिव्येश सिंह
  • पालघर,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • पालघर के विरार इलाके की घटना
  • चार में से दो आरोपी गिरफ्तार

एक पति को अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया. पति ने जब पत्नी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया, तो चार लोगों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके की है. यहां चार युवक एक घर में घुस आए और महिला के साथ अश्लील हरकर करने लगे. पति ने जब उनका विरोध किया, तो चारों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अर्नाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अर्नाला में एक घर में चार युवक घुस गए और घर मे सो रही महिला से अश्लील हरकतें करने लगे. महिला के शोर मचाने पर उसका पति उठ गया और उन चारों का विरोध करने लगा. जिसके बाद उन चारों आरोपियों ने महिला के पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

अर्नाला पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश अभी जारी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विरार पश्चिम के अर्नाला किल्ला रोड पर भरत गोविंद दिवे (40), अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. सोमवार सुबह 3 बजे के आसपास पूरा परिवार सो रहा था. इस दौरान वहां के रहने वाले ब्लेस तपेली, मोशे और अन्य दो युवक उसके घर मे घुसे और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगे.

Advertisement

पति ने जब इसका विरोध किया तो उन चारों ने कांच की बोतल और लकड़ी से पिटाई कर दी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दिवे को विरार पश्चिम संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई. पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement