Advertisement

UP: पत्नी से संबंधों के शक में दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरदोई जिले में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया और इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंधों का शक था. इसलिए उसने अपने दोस्त की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या की थी.

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या
प्रशांत पाठक
  • हरदोई ,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • अवैध संबंधों के शक में मर्डर
  • दोस्त के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंधों का शक था. इसलिए उसने अपने दोस्त की हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या की थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने इस हत्या को लूटपाट का रूप देने की कोशिश की लेकिन वो पुलिस से अपने आप को ज्यादा दिन बचा नहीं सका.  

Advertisement

अवैध संबंधों के शक में दोस्त की हत्या 

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था और इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गईं थी. पुलिस ने गहनता के साथ इस मामले की जांच शुरू का और सर्विलांस की मदद से हत्या के आरोप में उसके ही दोस्त को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से मृतक से लूटी हुई सोने की चेन, कैश और हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद किया गया.

क्या है घटना

ईश्वरपुर साईं गांव में 32 साल के सरोज कुमार का शव 20 अक्टूबर की रात गांव के ही पास पड़ा मिला था. रात के समय वो अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकला पर घर नहीं पहुंचा. गांव से कुछ ही दूर सड़क पर उसका शव पड़ा मिला था. मृतक के सर पर भारी चीज से चोट पहुंचा कर हत्या की गई थी और उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन और दुकान का कैश भी गायब थी. जिसके बाद मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज कराया था. 

Advertisement

मुखबिर ने जरिए पुलिस को मिली गुप्त सूचना 

पुलिस की सर्विलांस और स्वाट टीम को इस मामले में मृतक के दोस्त पवन पर हत्या की वारदात को अंजाम देने की मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने पवन को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपने दोस्त की हत्या के राज से पर्दा उठा दिया.

पवन ने पुलिस को बताया कि मृतक सरोज का उसके घर आना जाना था और उसे शक था कि उसकी पत्नी से सरोज के अवैध संबंध हैं. इस शक में उसने सरोज के सिर पर भारी हथोड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना को लूटपाट का रूप देने के लिए चेन और उसकी जेब में रखे पैसे भी लूट लिए. पुलिस ने आरोपी पवन की निशानदेही पर मृतक की सोने की चेन लूटे रुपए और हत्या में इस्तेमाल किया गया  हथौड़ा बरामद भी कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement