Advertisement

MP: चटनी का स्वाद पसंद नहीं आया तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के दतिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे पत्नी की बनाई चटनी का स्वाद पसंद नहीं आया. हत्या के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

खून से लथपथ पड़ी थी पत्नी की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर) खून से लथपथ पड़ी थी पत्नी की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • दतिया,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • एमपी के दतिया जिले की घटना
  • खून से सनी मिली पत्नी की लाश
  • हत्या के बाद आरोपी पति फरार

मध्यप्रदेश में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट सुला दिया क्योंकि उसके हाथ से बनी चटनी में उसे स्वाद नहीं आया. घटना मध्यप्रदेश के दतिया जिले की है. दतिया के बड़ौनी एसडीओपी दीपक नायक के मुताबिक, रविवार सुबह डायल 100 को सूचना मिली कि उपरांय गांव में आनंद गुप्ता नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद गोराघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर में आनंद की पत्नी प्रीति की खून से सनी लाश पड़ी हुई है और सिर पर चोट का गहरा घाव है.

Advertisement

परिवार के सदस्यों से पूछताछ के दौरान जानकारी सामने आई कि आनंद की घर की नीचे ही नाश्ते की दुकान है जहां वो समोसे-कचौड़ी बेचता है. रविवार को भी रोज़ की ही तरह समोसे-कचौड़ी और चटनी बनी थी. सुबह 6 बजे के करीब पति-पत्नी में चटनी को लेकर विवाद शुरू हो गया. 

ये भी पढ़ें-- पत्नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर पत‍ि की पीटकर ली जान, सास-सौतेले ससुर ने भी द‍िया साथ

परिजनों ने बताया कि आनंद को चटनी का स्वाद पसंद नहीं आया जिसपर उसने अपनी पत्नी से विवाद शुरू कर दिया. इसी दौरान विवाद बढ़ता गया और गुस्से में आकर आनंद ने पास सामान अपनी पत्नी के सिर और गले पर दे मारा. इससे गहरा घाव बन गया और पत्नी के सिर से काफी खून बहने लगा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की मां यानी मृतका की सास ने भी इस दौरान बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन आरोपी नहीं रुका और हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की शादी को काफी साल हो गए थे और दोनों की शादी से दो बच्चे भी हैं जो घटना के समय घर पर ही थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस की कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है. 

(इनपुटः अशोक कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement