Advertisement

Love, Marriage & Murder... पति ने की किन्नर पत्नी की हत्या, इस बात पर करती थी झगड़ा

झारखंड में एक शख्स ने दस साल पहले एक किन्नर से आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. उसने किन्नर को जीवनभर पत्नी की तरह रखने का भरोसा दिलाया था. दोनों 10 वर्षों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. इसी बीच किन्नर को एक ऐसी बात पता चली जो उसे नागवार गुजरी. इसके बाद से दोनों के बीच विवाद होता था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • पाकुड़ ,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

झारखंड के पाकुड़ जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने किन्नर से शादी की. 10 साल तक उसके साथ रहा. इसके बाद एक विवाद में गला दबाकर किन्नर पत्नी की हत्या कर दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.

घटना पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के देवीनगर गांव की है. यहां दिनेश हेम्ब्रम नाम के शख्स ने 40 वर्षीय किन्नर बबलू सोरेन उर्फ बबली से दस साल पहले शादी की थी. इसी बीच बबली को पता चला कि दिनेश की एक और पत्नी है. इसको लेकर दोनों में विवाद पैदा हो गया. इसी विवाद में पति ने बबली की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया.

Advertisement

दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद

इस वारदात की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या को लेकर किन्नर के भाई चंदन सोरेन ने पुलिस को बताया कि दिनेश हेम्ब्रम ने बबली के साथ आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. दोनों 10 वर्षों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इस बार विवाद में उसने बबली की हत्या कर दी. 

पत्नी की तरह रखने का भरोसा दिलाया था

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दिनेश की एक और पत्नी भी है. इसके बावजूद उसने ने किन्नर से शादी की. उसने किन्नर को अपने प्रेमजाल में फंसाया और जीवन भर पत्नी की तरह रखने का भरोसा दिलाया था, लेकिन वो दूसरी पत्नी के पास भी जाता था. इसके कारण बबली और उसमें विवाद होता था. लगातार विवाद के कारण उसने किन्नर पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दी और फरार हो गया. 

Advertisement

बबली के गले में कई निशान मिले

पुलिस ने मृतक किन्नरे के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. बबली के गले में कई निशान मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस मान रही है कि गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. 

(इनपुट- कुंदन पाकुड़)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement