Advertisement

बीवी से झगड़ा हुआ तो धारदार हथियार से कर दी हत्या, घर में ताला लगाकर भागा

जूनागढ़ में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. तोरानया गांव के नजदीक एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मार डाला.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
भार्गवी जोशी
  • जूनागढ़,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • पत्नी से हुई लड़ाई और ले ली जान
  • भतीजे को शक हुआ तो पुलिस को बताया

जूनागढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है जो मानव संबंधो को कलंकित करती है. पति ने अपनी ही पत्नी और दो जुड़वा बच्चों की मां को मारकर पानी की टंकी में फेंक दिया. जी हां जूनागढ़ के तोरानया गांव के नजदीक एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मार डाला. 8 जून को देर रात हुए झगड़े से तंग आकर गुस्से में पति ने पत्नी को मार डाला और लाश को पानी की टंकी में फेंककर अपने कपड़े बदले और घर पर ताला लगाकर निकल गया. 

Advertisement

पत्नी से हुई लड़ाई और ले ली जान
पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि जूनागढ़ के नजदीक खड़िया गांव की सीमा में रामदे अपनी पत्नी लिली और दो जुड़वा बच्चों के साथ रहता था. पति पत्नी में अक्सर कई बार लड़ाई झगडे हुए और पत्नी अपने पिता के घर चली जाती थी. पर इस बार 8 जून को देर रात पति और पत्नी की लड़ाई एक दूसरे की जान लेने तक पहुंच गई और पति ने पत्नी को बड़ी बेरहमी से मार डाला. इतना ही नहीं मारने के बाद लाश को पानी की टंकी में फेंक दिया, ताकि किसी को पता न चले. फिर घर पर ताला लगाकर निकल गया. 

भतीजे को शक हुआ तो पुलिस को बताया
दूसरे दिन सुबह रामदे का भतीजा जयराम ढोला अपनी भैंसो को बांधने घर पहुंचा तो देखा की चाचा के घर पर ताला है. जयराम को शक हुआ की कुछ तो गलत हुआ है. उसने तुरंत ही गांव के सरपंच और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आकर घर का ताला तोड़ कर जांच की तो पता चला कि लिली बेन की लाश पानी की टंकी में है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज रामदे की तलाश शुरू कर दी. 

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रामदे हत्या करने के बाद फरार हो गया है. पुलिस अफसर ने बताया कि घटनास्थल की जांच पर दो तीन धारदार हथियार मिले. पुलिस रामदे की तलाश कर रही है. फिलहाल लिली के भाई रामभाई सोलंकी की फरियाद पर पुलिस जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement