Advertisement

दिल्ली: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर की सुसाइड की कोशिश

दिल्ली के मुस्तफाबाद में उस समय सनसनी मच गई, जब एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में नेहा नाम की महिला का खून से सना शव मिला. नेहा के पास ही उसका पति अरमान बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसे पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इसे हत्या के बाद सुसाइड की कोशिश का मामला बताया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में पति के पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कर बचा लिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस केस की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर की दोपहर करीब 12.30 बजे दयालपुर के पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आया. फोन पर बताया गया कि फोन न्यू मुस्तफाबाद में की गली नंबर 15 में स्थित एक घर में पति और पत्नी के झगड़े को लेकर है.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल पर एक महिला की लाश घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में पड़ी मिली. महिला की पहचान गली नंबर 15 न्यू मुस्तफाबाद के अरमान की पत्नी नेहा के रूप में हुई. नेहा के पिता का नाम इकबाल है.

पूछताछ में बिल्डिग के अलग-अलग फ्लोर में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ देर पहले एक लड़के के रोने की आवाज सुनी थी. कमरे में अंदर से ताला लगा हुआ था, इसलिए उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला तो पाया कि महिला की गर्दन पर चोट के निशान हैं और वह मर चुकी है.

मौके पर महिला का पति अरमान भी बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला. अरमान गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहोशी की हालत में पड़ा था. परिवार के सदस्यों और अरमान के पड़ोसियों ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. शुरुआती इलाज के बाद अरमान की हालत ठीक बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने एफएसएल और क्राइम टीम को मौके पर बुलाया. जरूरी कार्रवाई के लिए एक टीम को जीटीबी अस्पताल भी पहुंचाया गया. शादी की अवधि 7 साल से कम है. इसलिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अरमान और नेहा की शादी को महज तीन साल हुए थे. 

पुलिस के मुताबिक पहली नजर में देखने पर लगता है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पति ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने खुद को चोट पहुंचाने और सुसाइड करने की भी कोशिश की.

इससे मिलता जुलता एक मामला एक दिन पहले 27 सितंबर को मुंबई में सामने आया था. यहां एक पति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी को दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. बताया गया कि मृतका रुपाली हिंदू थी. जबकि, उसका पति मोहम्मद इकबाल शेख मुस्लिम. दोनों ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा भी है.

इकबाल और उसका परिवार हमेशा रुपाली को मुस्लिम रीति-रिवाज मानने और बुर्का पहनने के लिए कहता था. लेकिन रुपाली इसके लिए राजी नहीं होती थी. इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी, जिसके चलते रुपाली इकबाल से अलग रहने लगी. हालांकि, दोनों के बीच फोन पर अक्सर बात होती थी. 

Advertisement

सोमवार को इकबाल ने रुपाली को मिलने के लिए बुलाया. दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर से झगड़ा होने लगा. गुस्से में रुपाली ने तलाक लेने की बात कह डाली. पहले तो इकबाल बेटे का हवाला देते हुए उसे मनाने लगा. लेकिन जब रुपाली तलाक की बात पर अड़ी रही तो इकबाल रुपाली को गली में खींच कर ले गया. फिर वहां चाकू से गला रेत डाला, जिससे रुपाली की मौके पर ही मौत हो गई. रुपाली की चीख सुनकर वहां लोग एकत्रित होने लगे. लोगों को देखते ही इकबाल मौके फरार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement