ठाणे: मां-बीवी की लड़ाई से परेशान युवक ने की पत्नी की हत्या, खुद भी दी जान

घटना ठाणे जिले के वागले एस्टेट थाने की है, जहां एक पति ने पत्नी और मां के अलग होने के विवाद से दुखी होकर, सबसे पहले तो हथौड़ा मार-मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद सुसाइड कर लिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सौरभ वक्तानिया

  • ठाणे ,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • हाल ही में हुई थी दोनों की शादी
  • लॉकडाउन के दौरान ही सास-बहू में होता था झगड़ा
  • पत्नी परिवार से अलग रहने के लिए कहती थी
  • झगड़े के दौरान हथौड़ा मारकर कर दी पत्नी की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पारिवारिक विवाद में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. घटना ठाणे जिले के वागले एस्टेट थाने की है, जहां एक पति ने पत्नी और मां के अलग होने के विवाद से दुखी होकर, सबसे पहले तो हथौड़ा मार-मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद सुसाइड कर लिया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस शख्स की पहचान आकाश समुखराव (Akash Samukhara) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र मात्र 29 साल थी. ये नृशंस घटना 17 फरवरी की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस शख्स के परिवार के चार सदस्य एक छोटे से मकान में रह रहे थे. इस युवक की अभी ही शादी हुई थी.लॉकडाउन के समय युवक की मां और पत्नी में हर रोज लड़ाई होती थी. युवक की पत्नी परिवार से अलग रहना चाहती थी. लेकिन पति आकाश उस स्थिति में नहीं था कि अपने मां-बाप से अलग होकर रह सकता हो. इस कारण दोनों के बीच हर रोज झगड़ा होता था, जिससे परेशान होकर युवक ने इस नृशंस घटना को अंजाम दे दिया.

एक पुलिस अफसर ने इस मामले के बारे में कहा, ‘’17 फरवरी के दिन इसी मामले को लेकर पूरे परिवार के बीच नोक-झोंक हुई. गुस्से से तिलमिलाए आकाश ने घर में से हथौड़ा निकालकर पत्नी के सिर पर मारना शुरू कर दिया. इससे आकाश की पत्नी पूरी तरह खून से सन गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आकाश दूसरे कमरे में गया और पंखे से लटककर जान दे दी.’’

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन जांच पूरी होने के बाद मामला बंद कर दिया जाएगा. हम परिवार और उसके दोस्तों के स्टेटमेंट ले रहे हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों ही शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement