Advertisement

'पत्नी का गैर मर्द से रिश्ता...' सपना देख पति ने उठाया खौफनाक कदम!

आधी रात को कपल में झगड़ा हुआ था, क्योंकि पति ने सपना देखा था कि उसकी पत्नी का किसी और आदमी के साथ अफेयर चल रहा है. इस बात को कन्फर्म करने के लिए वो नींद से उठ गया और पत्नी से बहस करने लगा. इसके कुछ देर बाद उसने पत्नी के गर्दन में चाकू घोंप दिया.

पति को था पत्नी पर शक (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी) पति को था पत्नी पर शक (सांकेतिक फ़ोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

एक शख्स को रात में सपना आया कि उसकी पत्नी का गैर मर्द के साथ अफेयर चल रहा है. बस इस बात से वह इतना गुस्से में आ गया कि पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. शख्स ने पत्नी के गर्दन और हाथों पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया. 

घायल हालत में पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई. वहीं, 9 अगस्त को हुई इस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी पति को अब जाकर अरेस्ट कर लिया गया है. करीब पांच हफ्ते बाद पुलिस उसे पकड़ पाई है.  

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, मामला ब्राजील के प्लैनाल्टिना का है. यहां 37 साल के एक शख्स पर आरोप है कि उसने सपने को सच मानकर पत्नी पर हमला बोल दिया. इस हमले में पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. उसके गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं.  

सपना देखा और पत्नी पर अटैक कर दिया

रिपोर्ट के अनुसार, घटना वाले दिन कपल का आधी रात को झगड़ा हो हुआ था. क्योंकि, पति ने सपना देखा था कि उसकी पत्नी का किसी और आदमी के साथ अफेयर चल रहा है. इस बात को कन्फर्म करने के लिए वो नींद से उठ गया और पत्नी से बहस करने लगा. काफी देर विवाद होता रहा लेकिन कुछ देर बाद वो फिर लेट गया. 

हालांकि, दोबारा जब वो उठा तो उसके हाथ में एक चाकू था. उसने पत्नी पर एक के बाद एक कई वार किए. जिसके चलते पत्नी लहूलुहान हो गई. पत्नी को मारने के बाद वो घर से भाग गया. इधर, चीख-पुकार सुनकर घरवालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

फ़िलहाल, मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ पत्नी के हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement