
उत्तर प्रदेश के बांदा में शराबी पति ने पत्नी को लड़ाई के बाद छत से फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मामला बिसंडा थानाक्षेत्र के जरोरहा गांव का है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था.
पत्नी ने पैसे देने से इनकार दिया तो पति को गुस्सा आ गया. पहले उसने पत्नी को जमकर पीटा. फिर उसके बाद छत से धक्का दे दिया. महिला को काफी गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने कहा कि ठीक होने में महिला को काफी समय लगेगा.
उधर महिला के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता है. यहां तक कि वह अन्य परिजनों के साथ भी अक्सर मारपीट करता रहता है. पीड़िता के भाई ने बताया, ''जीजा शराब पीकर दीदी को बहुत मारते हैं. हमसे भी लड़ाई और मारपीट करते हैं. इस बार तो उन्होंने दीदी को छत से फेंककर मार डालने की कोशिश की. हमें इंसाफ चाहिए.''
बिसंडा के SHO केके पांडेय ने बताया कि महिला के मायके वालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.