Advertisement

Sonipat: पति ने संदूक में छुपा रखी थी बंदूक, जानिए कैसे एक धमकी ने खोल दिया राज

सोनीपत के सेक्टर 23 में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस पर पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली और पति की अवैध पिस्तौल के बार में पुलिस को सारी जानकारी दे दी. पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में शख्स गिरफ्तार अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

हरियाणा के सोनीपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सेक्टर 23 में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके घर पर पुलिस बुला ली और पति को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करवा दिया.

गिरफ्तार आरोपी रोहित के पास से पुलिस को 23 कारतूस और 32 एमएम की पिस्तौल मिली है. इसे पुलिस ने तुरंत ही कब्जे में ले लिया. आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने के लिए बंदूक को संदूक में छुपाई है.

Advertisement

पुलिस पता करेगी, कहां से मिली पिस्तौल 

पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध बंदूक बरामद की और आरोपी पति रोहित को धर दबोचा. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपी की रिमांड लेगी, ताकि इससे गहनता से पूछताछ की सके कि उसके पास ये पिस्तौल कहां आई. 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि रविवार डायल 112 पर हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 23 में पति-पत्नी का झगड़ा हो गया है. इस पर हम मौके पर पहुंचे और वहां पर मौजूद महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए एक पिस्तौल छुपा कर रखी है.

पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर बंदूक बरामद कर ली और आरोपी पति रोहित को धर दबोचा. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इससे गहनता से पूछताछ हो सके कि आखिरकार रोहित यह पिस्तौल किस शख्स खरीद कर लेकर आया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement