Advertisement

Bhubaneswar: 'मैं डीआईजी हूं' पैसा दो पुलिस में भर्ती करा दूंगा, ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को भुवनेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस की वर्दी, एक मोबाइल फोन, एक नकली सोने की चेन, एक अंगूठी और नकद 12 हजार रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.

फर्जी DIG गिरफ्तार फर्जी DIG गिरफ्तार
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

"मैं पुलिस डीआईजी हूं. मुझे पैसा दो, पुलिस में भर्ती करा दूंगा." कुछ इस तरह से प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाओं से कहकर ठगी करने वाले युवक को घाटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ओडिशा के केंदुझार जिले घाटगांव पुलिस ने कार्रवाई की है.
 
'फर्जी डीआईजी' की पहचान सुजीत पढ़ियारी के रूप में की गई है. आरोपी सुजीत जाजपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र का रहने वाला है. इसने जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर, केन्दुझर और अन्य जिलों में एक दर्जन से अधिक युवाओं से लाखों की ठगी की है. 
 
जानकारी के मुताबिक, सुजीत कुछ दिनों से केन्दुझर जिले के घाटगांव इलाके में जाल बिछाकर युवकों से ठगी कर रहा था. इस दौरान ठगी का शिकार हुए एक युवक को सुजीत पर संदेह हुआ और उसने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद घाटगांव पुलिस ने स्थानीय इलाके में एक लॉज में छापेमारी कर सुजीत को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

तलाशी में पुलिस वर्दी समेत फोन बरामद

सुजीत की कमरे की तलाशी में एक पुलिस की वर्दी, एक मोबाइल फोन, सोने की एक नकली चेन, एक अंगूठी और नकद 12 हजार रुपए बरामद हुए हैं. खुद को आईपीएस स्तर का पुलिस अधिकारी बताने वाले इस ठग की यूनिफार्म पर ओएफएस लिखा था. इससे वह संदेह के घेरे में आया और पकड़ा गया.
 
मामले में घाटगांव एसडीपीओ सुशील कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया, "सुजीत के नाम पर ठगी के कई मामले दर्ज हैं. सुजीत पाढ़ियारी जाजपुर, केन्दुझर भुवनेश्वर जैसे स्थानों पर खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताने के साथ ही पुलिस में भर्ती दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करता था. सुजीत को हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement