Advertisement

‘मूसेवाला को मारी थी 6 गोलियां, तुझे 10 मारूंगा...’, वॉइस मैसेज ने उड़ाए दुकानदार के होश

सतना में एक शख्स के वाट्सएप पर एक मैसेज आया. जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए. वो आनन-फानन पुलिस स्टेशन पहुंचा और पूरी बता बताई. उसने बताया कि मैसेज और कॉल करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. उसने कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को 6 गोलियां मारी थीं और मुझे 10 गोलियां मारेगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
योगितारा दूसरे
  • सतना ,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना में एक मोबाइल शॉप चलाने वाले शख्स को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर ऐसा वॉइस मैसेज मिला, जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मैसेज भेजने वाले ने कहा कि उसने ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को 6 गोलियां मारी थीं. अब तुम्हें जान से मारने के लिए 12 लाख रुपये की सुपारी मिली है. इतना सुनने के बाद दुकानदार के होश उड़ गए.  

Advertisement

गौरतलब है कि मोबाइल शॉप चलाने वाले जयप्रकाश गुप्ता के व्हाट्सएप पर 6 जनवरी की रात 8 बजे मोबाइल नंबर (828) 513-2791 से कॉल की गई. कॉल करने वाले ने पहले दोस्त बनकर बात की. जयप्रकाश उसे पहचान नहीं पाए और फोन उठाना बंद कर दिया. 

तुझे मारने के लिए 12 लाख की सुपारी ली

इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि 'मैं गोल्डी बराड़ का दायां हाथ हूं. तुम्हारे नाम की सुपारी मिली है. साथ ही वॉइस मैसेज में कहा कि मैं तेरा काम तमाम कर दूंगा.' इसके बाद रात 11 बजकर 20 मिनट दोबारा कॉल आई. इसमें उसने कहा, 'मैंने तुझे मारने के लिए 12 लाख की सुपारी ली है.' 

फील्डिंग जम चुकी है, कल काम तमाम होगा

इस पर जयप्रकाश ने पूछा कि यह काम कौन करवा रहा है. उसने कहा कि सिद्दू मूसेवाला को जानते हो. मैंने उसे 6 गोलियां मारी थीं. तुझे मैं 10 गोलियां मारूंगा. फील्डिंग जम चुकी है. कल तेरा काम तमाम हो जाएगा.' इसके बाद फोन काटते ही व्हाट्सएप पर जयप्रकाश की फोटो पर क्रॉस बनाकर भेजा और लिखा कि तेरी सुबह एंड करेंगे, टेंशन न ले, वेट करना.

Advertisement

इस मामले में कोलगवां थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान ने बताया पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई है उसकी जांच कराई जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement