Advertisement

West Bengal: गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटी बोली- बाबा को पसंद नहीं करती थी मां

पूर्व बर्दवान में पत्नी ने अपने पति के सिर पर गैस सिलेंडर से वारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी आईसीडीएस कार्यकर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की बेटी शर्मिला बिस्वास ने बताया कि उनकी मां को उनके पिता पसंद नहीं थे. मां, बाबा को बहुत सताती थी इससे पहले कई बार मां उसके पिता को पीट भी चुकी थी.

गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पत्नी की हत्या गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पत्नी की हत्या
सुजाता मेहरा
  • पूर्व बर्दवान,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान से हत्या का हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति के सिर पर गैस सिलेंडर से वारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.     

Advertisement

यह घटना जिले के गलसी 2 ब्लॉक के भुंड़ी ग्राम पंचायत के कालीमोहनपुर गांव में हुई. यहां एक आईसीडीएस कार्यकर्ता ने अपने पति के सिर पर गैस सिलेंडर से मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पहचान 62 साल के संतोष कुमार मजूमदार उर्फ सुनील के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में पत्नी ने अपने पति के सिर पर गैस सिलेंडर मार दिया और उनकी मौत पर ही मौत हो गई. 

तकिए से मुंह-नाक दबाकर SDM पत्नी की हत्या, पति ने वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिए खून से सने कपड़े...24 घंटे के भीतर हाईप्रोफाइल मर्डर का खुलासा

पत्नी ने गैस सिलेंडर माकर पति का किया मर्डर

मृतक की बेटी शर्मिला बिस्वास ने बताया कि उनकी मां को उनके पिता पसंद नहीं थे. मां, बाबा को बहुत सताती थी इससे पहले कई बार मां उसके पिता को पीट भी चुकी थी. वो चाहती है कि मां को सख्त से सख्त सजा मिले. स्थानीय लोगों का कहना है कि संतोष और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. सोमवार सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने संतोष को दुकान के बाहर मृत पड़ा देखा था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी महिला को किया अरेस्ट

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला को गिरप्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement