Advertisement

दिल्ली में जाली इंटरनेशनल पासपोर्ट के रैकेट का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने बड़े इंटरनेशनल पासपोर्ट और वीजा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड जाकिर सहित पांच को गिरफ्तार किया है. यह रैकेट नकली इंटरनेशनल पासपोर्ट और वीजा बनाने का काम करता था. इनके पास से काफी मात्रा में पासपोर्ट, वीजा रबड़ स्टांप, बायोपिक पेज और पासपोर्ट तैयार करने वाले मटेरियल बरामद किया गया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
तनसीम हैदर/अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक बड़े इंटरनेशनल पासपोर्ट और वीजा रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि जाली पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने वाले गैंग के चार शातिर बदमाशों और एक पैसेंजर को गिरफ्तार किया है. गिरोह के मास्टरमाइंड की पहचान जाकिर के रूप में हुई है. जाकिर मराठी फिल्मों का फाइनेंसर है और वेब सीरीज भी बना रहा है.

Advertisement

इसके अलावा, इसका एक और साथी जमील पिक्चर वाला भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से काफी मात्रा में पासपोर्ट, वीजा रबड़ स्टैंप, बायोपिक पेज और पासपोर्ट तैयार करने वाला मटैरियल बरामद किया है.

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने बताया कि जून से एयरपोर्ट की डीआईयू की टीम मामले का खुलासा करने में लगी थी. आखिरकार पुलिस इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई. अन्य गिरफ्तार आरोपियों में रवि, संजय और इमतियाज शामिल हैं. जाकिर को पुलिस मुंबई से गिरफ्तार करके दिल्ली लाई है.

साल 2008 से एक्टिव है गैंग
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 325 जाली भारतीय पासपोर्ट, 3 विदेशी जाली पासपोर्ट, 1000 रबड़ स्टैंप, 175 वीजा, 77 बायोपिक पेज, 12 प्रिंटर, 75 पासपोर्ट जैकेट, 2 मशीन और फोटो पॉलीमर मशीन जब्त की गई है. ये गैंग शातिराना तरीके से साल 2008 से इस रैकेट को चला रहा है, जो अब तक 200 लोगों को फेक पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुका है. रैकेट अब तक कई करोड़ रुपए की कमाई कर चुका है.

Advertisement

ठगी करने वाला दंपति और एक अन्य गिरफ्तार
इससे पहले भी विदेश में भेजने के बहाने लोगों के साथ ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा हुआ था. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने 15 जून को एक दंपति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ये लोग विदेश भेजने के बहाने लोगों से ठगी करते थे. आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा के मुताबिक, यह गिरोह पोलैंड में स्थित अपने साथी की मदद से जाली वीजा की व्यवस्था करवाता था और फिर लोगों से पैसे ठगता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 भारतीय पासपोर्ट, 11 डेबिट कार्ड, 06 मोबाइल फोन के साथ कुछ दस्तावेज भी बरामद किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement