Advertisement

UP: जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा गिरफ्तार, अवैध खनन और पुलिस से अभद्रता का आरोप

रविवार को पुलिस को सठला गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त किया. इस दौरान इशांत उर्फ इशु खटीक ने मेरठ पुलिस से गाली गलौज किया. इस आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वह जल शक्ति राज्यमंत्री के चचेरे भाई का बेटा है.

मंत्री दिनेश खटीक का भतीजा इशु खटीक (फाइल फोटो) मंत्री दिनेश खटीक का भतीजा इशु खटीक (फाइल फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ पुलिस ने राज्यमंत्री दिनेश खटीक के भतीजे इशांत उर्फ इशु खटीक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इशु अवैध खनन के मामले में छापेमारी के दौरान एएसआई से अभद्रता और गाली गलौज की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है. 

मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है. यहां के सठला गांव में रविवार को पुलिस को अवैध खनन होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो देखा वहां जेसीबी से मिट्टी उठाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादी जा रही थी. पुलिस ने अवैध खनन कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया और थाने ले गई.

Advertisement

पुलिस से अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप 

आरोप है कि पुलिस के थाने पहुंचते ही मंत्री का भतीजा इशांत उर्फ इशु भी थाने पहुंच गया. इसके बाद वहां के एएसआई से अभद्रता और गाली गलौज करने लगा. आरोप यह भी है कि इशु ने पुलिस पर पकड़ी गई जेसीबी और ट्रॉली छोड़ने का दबाव बनाया. बताया जा रहा है कि इशु जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के चचेरे भाई का बेटा है.

मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह का कहना है, "थाना मवाना क्षेत्र में कुछ लोग जेसीबी और डंपर से अवैध खनन कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस वहां पहुंची और जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर लिया गया. इस मामले में इशु नाम के एक युवक ने थाने पर आकर पुलिस से बदतमीजी की. फिलहाल, पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement