Advertisement

काम पर नहीं जा रहा था मजदूर, दबंगों ने गुस्से में आकर कर लाठी-डंडों से पीटा, मौत

बिहार के बेगूसराय में एक मजदूर की मौत के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है. मामला नावकोठी क्षेत्र का है जहां एक मजदूर को कुछ दबंगों को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि वह कुछ दिनों से अपने मालिक के घर काम पर नहीं जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • बीमारी के कारण काम पर नहीं जा रहा था मजदूर
  • दबंगों ने गुस्से में आकर पीट-पीटकर ले ली जान

बिहार के बेगूसराय में कुछ दबंगों ने एक मजदूर की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अपने मालिक के घर काम पर नहीं आ रहा था. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी वार्ड नंबर-8 की है. जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय राजू पंडित गांव के ही एक व्यक्ति छोटू सिंह के यहां वर्षों से मजदूरी का काम करता था.

परिजनों का आरोप है कि चार दिनों से राजू पंडित की तबीयत खराब थी. जिस वजह से वह काम पर नहीं जा रहा था. इसी से नाराज होकर गुरुवार को कुछ दबंग उसके घर आए और जबरदस्ती उठाकर ले गए. बाद में बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने राजू की लाठी-डंडों के साथ बेरहमी से पिटाई कर डाली. और घायल राजू को उसके घर छोड़ दिया.

Advertisement

परिवार को भी दी जान से मार डालने की धमकी

वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने राजू के परिवार वालों को भी जान से मार देने की धमकी दी. इसके बाद परिजन घायल राजू को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से नाराज परिजन राजू के शव को लेकर नावकोठी थाना पहुंचे और दबंगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. परिजनों का आरोप है कि दबंगों के द्वारा काम नहीं करने की वजह से उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. मुख्यालय डीएसपी नीशीत प्रिया ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement