Advertisement

ससुराल पहुंचकर पत‍ि ने पत्नी का गला काटा, सास बचाने आई तो उसको भी क‍िया घायल

यूपी के लखनऊ ज‍िले में पत्नी के साथ ससुराल पहुंचे पत‍ि का इतना व‍िवाद हो गया क‍ि उसने जानलेवा हथ‍ियार से पत्नी का गला काट द‍िया. जब सास ने ये देखा तो उस पर भी जानलेवा हमला हो गया.

Reprsesentative image Reprsesentative image
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • पत्नी के साथ अपने ससुराल पहुंचा पत‍ि
  • पत्नी से व‍िवाद हुआ तो काटा गला
  • सास बीच में आई तो उसे भी क‍िया घायल

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स‍िरफिरे शख्स ने ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, जब इस दौरान बीच बचाव करने उसकी सास आई तो स‍िरफिरे पति ने अपनी सास पर भी जानलेवा हमला कर दिया और फिर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची. 

Advertisement

डीसीपी साउथ रवि कुमार ने बताया कि अनिल द्विवेदी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सास पर हमला कर दिया. आपस में पति-पत्नी का कुछ विवाद चल रहा था.

पत्नी के गले में लगा था कट 

डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि पत्नी के गले में कट लगा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. वहीं, सास को भी चोट लगी थी जिसके चलते पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है और उनका इलाज चल रहा है. रवि कुमार ने यह भी बताया कि हत्या करने वाला शख्स महिला का पति है जो कि शराबी भी है. हालांकि पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि हरदोई के खसरौल निवासी अनिल द्विवेदी का विवाह काकोरी की प्रिया से हुआ था और ससुराल काकोरी के मल्हार गांव में है. शुक्रवार देर शाम अनिल अपनी ससुराल काकोरी के मल्हार गांव पहुंचा. वहां उसका पत्नी प्रिया से विवाद शुरू हो गया. जब विवाद बढ़ गया तो अनिल ने धारदार हथियार से पत्नी प्रिया की हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव में सास अनुसुईया आई तो सनकी ने सास पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

आरोपी पत‍ि को ह‍िरासत में ल‍िया 

घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और दोनों में से प्रिया की मौत की पुष्टि होने पर केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पंचनामे की कार्यवाही की. इसके साथ ही अनुसुईया को गंभीर अवस्था मे उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने हत्यारोपी अनिल द्विवेदी को हिरासत में ले लिया. 

जानकारी मुताबिक, मृतक प्रिया कुछ दिन पहले अपनी बेटी के संग मायके आई थी और करीब 6 दिन पहले अनिल काकोरी के मल्हार गांव में आया था और अपनी बेटी को वापस लेकर अपने घर हरदोई के खसरौल वापस चला गया था. इसके बाद शुक्रवार को फिर पत्नी के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement