Advertisement

Delhi: बाइक टकराने को लेकर हुआ था विवाद, समझाने गए भाई की कर दी हत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाइक टकराने के लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. घटना दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की है. तीन भाईयों पर चाकू से हमला किया गया. जिसमें एक ही मौत हो गई और दो का इलाज जारी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना में एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झगड़ा शांत कराने गए एक युवक पर चाकू से कई बार वार किया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस अब इस घटना के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मंगोलपुरी थाने को फोन कॉल से ये जानकारी मिली कि मंगोलपुरी K Block में चाकूबाजी की घटना हो गई है. चाकूबाजी की घटना में घायलों को एसजीएम अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल फरदीन ने बताया कि, वो अपनी बाइक से मंगोलपुरी में रहने वाले बदमाश शाहरुख के घर के बाहर से निकल रहा था. इस दौरान उसकी गाड़ी शाबिर नाम के लड़के की गाड़ी से छू गई थी. जिसको लेकर उसकी शाहरुख और शाबिर से कहासुनी हुई थी.

Advertisement

झगड़ा होने की बात अपने भाई मोंटी ( मोइन खान) को बताई. उसने शाहरुख से हुए झगड़े को शांति से निपटाने की बात कही. मैं, भाई मोंटी और कजिन भाई अरमान, शाहरुख से बात करने पहुंचे. शाहरुख से बात करने के दौरान हम लोगों की बहस होने लगी. शाहरुख हमसे गालीगलौज करने लगा. तभी शाहरुख, शाबिर और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर हम पर चाकू से वार करना शुरु कर दिया. शाहरुख, शाबिर, सैफ, समीर, करन, अजय मलिक और विनीत ने मिलकर हम तीनों पर कई बार चाकू से वार किए और वहां से भाग गए.

घटना के बाद तीनों भाई मोंटी, अरमान और फरदीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मोंटी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मंगोलपुरी पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख अपने भाई और दोस्तों के साथ मंगोलपुरी के O Block में पहुंचा और वहां मट्ठी नाम के लड़के की तलाश करने लगा. कुछ दिनों पहले शाहरुख के दोस्त सैफ के भाई का मट्ठी से झगड़ा हुआ था. जिसमें मट्ठी ने सैफ के भाई को पीटा था.

Advertisement

आरोपी जब मट्ठी को खोज रहे थे तो उन्हें अनुराग और रवि वहां मिल गए जो मट्ठी के दोस्त थे. आरोपियों ने उनसे मट्ठी के बारे में पूछा जब वे उसके बारे में नहीं बता पाए तो आरोपियों ने मिलकर अनुराग और रवि पर भी चाकू से हमला कर दिया. जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने कहा है कि शाहरुख, शाबिर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302/34 के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने यह भी बताया है कि दो आरोपी सैफ और विनीत ने रोहिणी स्थित बीएसए अस्पताल में खुद यह कहते हुए भर्ती कराया लिया था कि उन्हें चोट आई है. हमने हत्या के आरोपी शाहरुख, सैफ और विनीत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement