Advertisement

नोएडा में पकड़ा गया टोंटी चोर, बाथरुम में घुसकर चुराता था टोंटियां

नोएडा के घरों में लगीं पानी की टोंटियां भी अब सुरक्षित नहीं रहीं. हैरानी की बात यह है कि गार्ड तैनात होने के बाद भी चोर बेखौफ होकर बिल्डिंग में घुसकर इस तरह की चोरी को अंजाम दे रहे हैं.

आरोपी को सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच आरोपी को सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • चोर के पास कपड़े में बंधी मिलीं 32 टोंटियां
  • सेक्टर 62 में हिमगिरी बिल्डिंग का है मामला

आपने एटीएम मशीन चोरी होने, बाइक-जूलरी चोरी होने जैसी तमाम घटनाओं के बारे में सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोरी सिर्फ पानी की टोंटियां चुराता है. नोएडा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने नीरज सिंह बिष्ट नाम के एक टोंटी चोर को गिरफ्तार किया है.

लोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 62 में हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 से पानी की टोंटी चोरी करते हुए लोगों ने चोर को पकड़ लिया फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक नीरज उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. उसके पास से पेचकस और हथौड़ा भी मिला है.

3 मई की रात हुई घटना

निपुण कपूर ने पुलिस को बताया कि वह हिमगिरी बिल्डिंग बी-131 का इंचार्ज है. 3 मई को रात करीब 9 बजे ओमप्रकाश नाम के शख्स ने फोन कर उसे बताया कि एक चोर बिल्डिंग में घुसा है. एक कमरे से पानी की टोंटियों को तोड़ने की आवाज आ रही है.

कपड़े में बांध रखी थीं टोंटियां

सूचना मिलते ही निपुण ने गार्ड पंकज कुमार और ओमप्रकाश को साथ ले जाकर देखा तो एक चोर टोंटियों की चोरी करता दिखा. चोर ने खुद को चारों ओर से घिरा देखकर भागने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने उसको पकड़ लिया. चोर ने चोरी की हुई टोंटियां एक कपड़े में बांधे रखी थीं.जब कपड़े को खोलकर देखा गया तो उसमें 32 टोंटियां मिलीं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement