Advertisement

नोएडा : महिलाओं के पर्स लूटने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचा बरामद

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद महिलाओं के पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ नोएडा के DLF मॉल के पीछे नाले पर हुई है. बदमाश ने पहले महिला के पर्स लूटने का प्रयास किया था. मगर, पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले वह फरार हो गया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें मोबाइल और महिलाओं के पर्स लूटने वाला शातिर बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल, एक चोरी की बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-20 पुलिस एचडीएफसी (HDFC) बैंक के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान दो युवक हेलमेट पहनकर बाइक से आ रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया. मगर, बाइक सवार डीएलफ (DLF) मॉल के पीछे नाले की तरफ भागने लगा.

Advertisement

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल

इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया, तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. इसमें दो बदमाश घायल हो गए. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो मोबाइल और पर्स लूट की घटना को अंजाम देते थे.

हाल ही में उन्होंने एक महिला के पर्स लूटने का प्रयास किया था, जिसमें महिला गिर गई थी. पुलिस ने जब पकड़ने का प्रयास किया, तो वे भागने में सफल हो गए थे.

गोली लगने से घायल बदमाशों का चल रहा है इलाज- डीसीपी 

मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया, "पुलिस ने जब बदमाशों को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश DLF मॉल के पीछे नाले की तरफ भागने लगे. पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया, तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement