Advertisement

दिवाली पर बोनस नहीं मिला तो कर्मचारी बना लुटेरा, अपनी ही कंपनी को लूट लिया

रायपुर में मन मुताबिक वेतन और दिवाली बोनस न मिलने से एक कर्मचारी लुटेरा बन गया. उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपनी ही कंपनी की मोटी रकम उड़ा ली. फिर लूट की झूठी कहानी गढ़ दी. लेकिन जल्द ही पुलिस ने आरोपी के झूठ को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

कहा जाता है मजबूरी में इंसान कुछ भी कर लेता है. फिर बाद में उसको पता चलता है कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां मन मुताबिक वेतन और दिवाली बोनस न मिलने से एक कर्मचारी लुटेरा बन गया. उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपनी ही कंपनी की मोटी रकम उड़ा ली. फिर लूट की झूठी कहानी गढ़ दी. लेकिन वो कहते हैं न कि झूठ का ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता. पुलिस ने जल्द की लूट की गुत्थी को सुलझा लिया और अब कर्मचारी पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement

घटना 18 अक्टूबर को सिलयारी ग्राम तरेसर की है. ओडिशा की एसपी गोयल नाम की कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारी मजदूरों का नगद वेतन एक बैग में भरकर लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें लूट लिया. कंपनी के एक कर्मचारी सुशांत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

जांच में जुटी पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पाया कि जिन लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट की है, वे लोग बाद में उसी कंपनी के कर्मचारी विद्याधर के साथ भी दिखे. जब विद्याधर से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने बताया कि उसी ने अपने कुछ साथियों को लूट के लिए भेजा था.

जैसे ही वे लोग सिलयारी के पास पहुंचे तो विद्याधर के साथियों ने सुशांत और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की. फिर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में 1 लाख 70 हजार रुपये थे, जो कि कंपनी ने मजदूरों को देने थे.

Advertisement

विद्याधर ने पुलिस को बताया कि सैलरी कम होने की वजह से कंपनी मैनेजमेंट से साथ उसकी कई बार नोक-झोंक भी हो चुकी है. दिवाली पर भी बोनस नहीं मिला, इसलिए पैसा कमाने के लिए उसने ये शॉर्टकट अपनाया. 

रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले दो लोग अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. बाकी आरोपी विद्याधर को भी गिरफ्तार में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

(रायपुर से श्री प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement