
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में पीएचडी की छात्रा (PHD Student) के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) का रहने वाला आरोपी अक्षय दोलाई को मुनरिका में उसके किराए के घर पर छापा मार कर पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, उसने अक्षय की गिरफ्तारी के लिए एक हजार से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे.
अक्षय के पास से पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल स्कूटी और उस समय पहने कपड़े बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी को जेएनयू छात्रा ने एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की जाने की शिकायत को लेकर पुलिस कॉल की थी. छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और इसके बाद जांच शुरू हुई.
पुलिस के अनुसार, जेएनयू के गेट पर रखे रजिस्टर में किसी की भी एंट्री नहीं थी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने करीब 1000 से ज्यादा कैमरों की फुटेज देखी. आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने मुनरिका स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी से हुआ था आरोपी का झगड़ा
आरोपी ने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है. वारदात वाले दिन उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था और उसकी पत्नी मायके चली गई थी. जिसके बाद उसने शराब पी और जेएनयू चला गया. आरोपी ने बताया कि वह जेएनयू के हर रास्ते से वाकिफ था. शराब पीने के बाद जब वह जेएनयू पहुंचा तो छात्रा वहां दिखी, जिसके चलते उसे पकड़ लिया और वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान लड़की और आरोपी के बीच हाथापाई भी हुई, जिससे उसे चोट भी लगी.