Advertisement

दिल्ली के इनकम टैक्स अधिकारी बिहार में कर रहे थे शराब की तस्करी, गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने दिल्ली के इनकम टैक्स अधिकारी को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी इनकम टैक्स विभाग में सहायक आयकर आयुक्त के पद पर तैनात है.

सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • शराब तस्करी में इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार
  • उत्पाद विभाग ने गोपालगंज से किया गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने इनकम टैक्स विभाग के सहायक आयकर आयुक्त को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं इस अधिकारी के साथ उसके कार चालक को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है. 

यह कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर की. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सहायक आयकर आयुक्त का नाम राजेश कुमार है. वह खुद को इनकम टैक्स का सहायक आयकर आयुक्त बता रहे हैं.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के पास से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पहचान पत्र भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार सहायक आयुक्त का कहना है कि वह दिल्ली में तैनात हैं. राजेश कुमार दिल्ली से अपने ड्राइवर के साथ लग्जरी कार से छपरा जा रहे थे. उनके कार में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी.

      

कार पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का स्टिकर लगा हुआ था. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि  शक के आधार पर उत्पाद विभाग की बलथरी टीम ने कार की तलाशी ली.

तलाशी के दौरान 10 कार्टन शराब की बरामदगी हुई है.  इसके साथ ही सहायक आयकर आयुक्त राजेश कुमार और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. यह शराब दिल्ली से छपरा के लिए लाया जा रहा था.

आरोपी राजेश कुमार राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि बिहार उत्पाद अधिनियम कानून के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement