
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) की पूर्व संध्या पर एक ऐसा वीडिया सामने आया है जहां एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी की चेकिंग के दौरान कार ड्राइवर ने उसी पर गाड़ी चढ़ा दी. घायल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.
घटना पंजाब के पटियाला शहर की है. पटियाला में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार ड्राइवर ने पुलिसकर्मी पर ही गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस का कहना है कि हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गया और उनका इलाज चल रहा है. कार को ट्रेस कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी जब चेकिंग के लिए कार को रोकने की कोशिश करता है तो कार ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाए भागने की कोशिश में पुलिसकर्मी के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा देता है. इस दौरान ड्राइवर अपनी गाड़ी नहीं रोकता है. कार पर कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले जाता है. हालांकि कुछ मीटर तक लड़खड़ाते के बाद पुलिसकर्मी सड़क पर बेसुध गिर जाता है. उसे गंभीर चोट लगी है.
इसे भी क्लिक करें --- PM मोदी बोले-नहीं भूल सकते बंटवारे का दर्द, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का ऐलान
इस मामले पर डीएसपी सिटी हेमंत शर्मा ने बताया कि पटियाला में सुरक्षा जांच के लिए वाहन रोकने वाले पुलिसकर्मी को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी है. कार ड्राइवर ने चेकिंग से बचने के लिए पुलिसकर्मी को कार पर कुछ दूरी तक घसीटता रहा. कार का पता लगा लिया गया है, आगे की जांच जारी है.