नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से हड़कंप, SSB ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

सोमवार की शाम भारत-नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई. सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन और कैमरे जब्त किए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पश्चिम चंपारण,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • तीनों लोगों की की जा रही है पूछताछ
  • नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट है SSB और पुलिस

जम्मू में एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश अलर्ट पर है. बिहार पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा रखी है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम भारत-नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई. सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन और कैमरे जब्त किए. 

Advertisement

एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे. गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है. 

उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने कुंडवा चैनपुर पुलिस थाने को सौंप दिया. हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन इस्तेमाल किसलिए किया जाना था. वैसे इन दिनों शादियों और वीडियो शूट में ड्रोन का इस्तेमाल बड़ी तेजी से किया जा रहा है. यही वजह है कि ड्रोन की डिमांड भारत में बढ़ी है. इस तकनीकी का गलत इस्तेमाल दहशतगर्द कर रहे हैं.

(रिपोर्ट- गणेश शंकर)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement