Advertisement

ड्रग्स का कारोबार, कर्ज और मर्डर... चार साल बाद दो इंडो-कैनेडियन सिखों को अदालत ने सुनाई सजा

आरोपी बॉटमली, होथी और बाल्डविन नशीली दवाओं के लोकल कारोबार में शामिल थे. इसी दौरान किसी दूसरे शख्स ने होथी को बाल्डविन से ड्रग से जुड़ा कर्ज वसूल करने काम सौंपा था. इसके बाद 11 नवंबर, 2019 होथी ने अपने दोस्त बसरन को ट्रक लेकर अपने पास बुलाया था.

अदालत ने तीन दोषियों को सजा सुना दी है अदालत ने तीन दोषियों को सजा सुना दी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

कनाडा के वैंकूवर में ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने दो 24 वर्षीय भारतीय-कनाडाई सिखों को कत्ल के एक मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. यह मामला साल 2019 में ब्रिटिश कोलंबिया में नशीली दवाओं के कर्ज से जुड़ा था. जिसमें 30 वर्षीय एंड्रयू बाल्डविन की बेरहमी से उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वो एक बेसमेंट अपार्टमेंट में फिल्म देख रहा था. इस मामले में 4 लोगों को दोषी करार दिया गया है.

Advertisement

24 साल के जगपाल सिंह होथी को अदालत ने पहली डिग्री की हत्या का दोषी करार दिया. उसे अदालत ने पूर्व परीक्षण समय के लिए क्रेडिट के साथ तीन साल जेल की सजा सुनाई है. इसी तरह से दूसरे आरोपी जसमन सिंह बसरन को भी पहले दर्जे का दोषी माना गया. उसने हत्या के बाद तमाम सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी. उसे हत्या के आरोप में बिना किसी शर्त के घर पर 18 महीनों तक नजरबंद रहने की सजा मिली है. 

इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी है जॉर्डन बॉटले. जिसने वारदात के वक्त पीड़ित बाल्डविन को छः बार चाकू मारा था. उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था. उसे भी अदालत ने पहले दर्ज का दोषी करार दिया था. जिसे आठ साल की सजा मिली थी. लेकिन उसे प्री-ट्रायल हिरासत का क्रेडिट मिलने के बाद सजा को तीन साल और 38 दिन का कर दिया गया.

Advertisement

हत्याकांड के चौथे आरोपी मुनरूप हेयर को भी पहली डिग्री का आरोपी बनाया गया है, लेकिन हत्या के समय वो मौजूद नहीं था. उसके खिलाफ अभी अदालत में मुकदमा चल रहा है.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, बॉटमली, होथी और बाल्डविन नशीली दवाओं के लोकल कारोबार में शामिल थे. इसी दौरान किसी दूसरे शख्स ने होथी को बाल्डविन से ड्रग से जुड़ा कर्ज वसूल करने काम सौंपा था. इसके बाद 11 नवंबर, 2019 होथी ने अपने दोस्त बसरन को उसकी गाड़ी लेकर उसे बुलाया और फिर उसे पता बताए बिना गाड़ी को चलाने के लिए कहा. बसरन गाड़ी चलाने लगा और होथी रास्ता बताता जा रहा था.

इसके बाद वो एक जगह पहुंचे. जहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि बॉटमली एक चाकू और स्प्रे लेकर अपार्टमेंट में दाखिल होता है और जहां  बेसमेंट सुइट में बाल्डविन मौजूद था. वहां कर्ज को लेकर उनके बीच झगड़ा होने लगा. इसी दौरान जॉर्डन बॉटले ने बाल्डविन पर एक बाद एक चाकू से 6 वार किए. एक वार उसने दिल पर किया था. जिससे महज 90 सेकंड से भी कम समय में बाल्डविन की मौत हो गई.

बाल्डविन के दोस्त के बेसमेंट सुइट के पास खड़े ट्रक के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बॉटमली ने ट्रक वहीं छोड़ दिया था और एक मिनट 20 सेकंड के लिए वो कैमरे की नजरों से बाहर हो गया था. हमले के वक्त आरोपी ने दस्ताने पहने हुए थे. पुलिस के मुताबिक, यह मामला समाज में नशीली दवाओं से संबंधित विवादों और आपराधिक भागीदारी के नतीजों को जाहिर करता है.  दुखद परिणामों को रेखांकित करता है, जो आम लोगों के लिए सजाया गया है.

Advertisement

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी बाल्डविन और बॉटमली 2019 की गर्मियों में एक साथ रहते थे और दोनों ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे. यही नहीं वो दोनों ड्रग्स की तस्करी भी किया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement