Advertisement

साली के साथ भागा था 7 बच्चों का पिता, ससुराल वालों ने किडनैप कर घंटों पीटा और यूरीन पिलाया

सात बच्चों का पिता अपनी शादीशुदा साली को भगाकर ले गया था. इस पर गुस्साए ससुराल वालों ने व्यक्ति को किडनैप कर जमकर पीटा. 15 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा फिर उसे यूरीन पिलाया. आरोप है कि उसके साथ कुकर्म भी किया गया है. घटना के बाद से ही पीड़ित व्यक्ति सदमे में है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • पानीपत,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

हरियाणा के पानीपत में शादीशुदा साली को भगाकर ले जाने वाले जीजा को महिला के परिजनों ने किडनैप कर लिया. इसके बाद घंटों तक उसे पीटा गया. 15 घंटे तक बंधक बनाए गए व्यक्ति के साथ लोगों ने अमानवीय हरकत कीं. उसको यूरीन पिलाया और निर्वस्त्र कर मारा.

यह भी आरोप है कि किडनैपिंग करने वाले आरोपियों ने व्यक्ति के साथ कुकर्म भी किया और वीडियो वायरल कर दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि पीड़ित व्यक्ति सात बच्चों का पिता है.

Advertisement

15 घंटे मांगता रहा रहम की भीख

करनाल के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति के चाचा के मुताबिक, उसका भतीजा अपनी शादीशुदा साली को भगाकर ले गया था. साली के परिवार वालों ने भतीजे को पानीपत में बंधक बना लिया और उसके साथ अमानवीय काम किया.

चाचा के मुताबिक महिला के परिवार वालों ने भतीजे को किडनैप किया फिर 15 घंटे तक उस पर अत्याचार किया. उसे निर्विस्त्र करके पीटा, उसका दुष्कर्म किया, प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली, यूरीन पिलाया और नाक भी रगड़वाई. इतने से भी मन नहीं भरा को घटना के वीडियो भी वायरल कर दिए.

चाचा के मुताबिक, भतीजे के साथ तकरीबन 15 घंंटे चक बर्बरता की गई. इस दौरान वह रहम की भीख मांगता रहा. मगर, लोगों का दिल नहीं पसीजा.

यह है पुलिस का कहना

घटना को लेकर चांदनी बाग थाना के प्रभारी महिपाल सिंह का कहना है कि करनाल के घरौंडा थाने से जीरो एफआईआर दर्ज होकर उनके पास आई थी. अब केस दर्ज कर लिया गया है. गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

7 बच्चों का पिता है पीड़ित

बताया गया कि जिस व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने की घटना हुई है, वह 7 बच्चों का पिता है. वह हाल ही में अपनी शादीशुदा साली को भगाकर अपने साथ ले गया था. दोनों के बीत कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पीड़ित व्यक्ति के चाचा का कहना है कि खुद के साथ हुई इस घटना के बाद से भतीजा सदमे में है. वहीं, उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

(रिपोर्ट- प्रदीप रेढू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement