Advertisement

PVC पाइप से ड्रग्स तस्करी करने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार, 100 करोड़ की हेरोइन बरामद

बीएसएफ ने अमजद अली के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिसमें 13 फुट लंबा PVC पाइप भी शामिल है. जांच के दौरान पता चला कि फिरोजपुर का रहने वाला ही जनरैल सिंह भी ड्रग्स तस्करी में अमजद अली के साथ जुड़ा हुआ था.  NCB की पंजाब यूनिट ने जब अमजद अली से पूछताछ शुरू की तो इस बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Reuters) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- Reuters)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 100 करोड़ की हेरोइन के साथ पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार
  • PVC पाइप के जरिए तस्करी
  • NCB ने किया भंडाफोड़

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सीमापार से PVC पाइप के जरिये ड्रग्स के पैकेट की सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. NCB का यह पहला ऑपरेशन है जिसमें आरोपी को रंगे हाथ ड्रग्स के साथ ज़िंदा पकड़ा गया है. गौरतलब है कि चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार और पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप लगातार भारत पहुंच रही है,  उसी कड़ी में 7 अप्रैल 2021 को खेम कर्ण फिरोजपुर पंजाब से BSF ने एक पाकिस्तानी नागरिक अमजद अली को गिरफ्तार किया. अमजद अली पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है और उसके कब्जे से 20 किलो 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.

Advertisement

ड्रग्स तस्करी के आरोप में पाकिस्तनी युवक गिरफ्तार

बीएसएफ ने अमजद अली के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिसमें 13 फुट लंबा PVC पाइप भी शामिल है. जांच के दौरान पता चला कि फिरोजपुर का रहने वाला ही जनरैल सिंह भी ड्रग्स तस्करी में अमजद अली के साथ जुड़ा हुआ था.  NCB की पंजाब यूनिट ने जब अमजद अली से पूछताछ शुरू की तो इस बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हो गया.

बता दें कि PVC पाइप का इस्तेमाल ड्रग्स के पैकेट एक सीमा से दूसरे सीमा में पहुंचाने में किया जाता था. इस पाइप को जमीन के अंदर छुपाया जाता था. अमजद अली की निशानदेही पर जनरैल सिंह को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया. NCB लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से ड्रग्स तस्करी के मामले को विदेशों के अलग-अलग प्लेटफार्म पर उठाती रही है. इस पूरे ऑपरेशन को NCB के जोनल डायरेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह AD डायरेक्टर सन्दीप यादव ने अंजाम दिया है.

Advertisement

ड्रग तस्करी में PVC पाइप का इस्तेमाल

वैसे पाकिस्तानी नागरिक अमजद अली ने एक वीडियो में तस्करी का खुद ही खुलासा भी कर दिया था. उस वीडियो को एनसीबी ने जारी किया था. वीडियो में अमजद ने कहा था- मैं और मेरा एक साथी 6 अप्रैल को एक बड़े  ड्रग्स सप्लायर से कसूर में मिले, उन्होंने हमें 21 पैकेट ड्रग्स और एक PVC पाइप दिया, फिर हम जीरो लाइन पर पहुंचे, तब हमें बोला BSF नहीं है. लेकिन फिर अचानक से BSF आ गई. खूब फायरिंग हो गई और हम पकड़े गए. मालूम हो कि ये ड्रग्स तस्करी का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ कई ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement