Advertisement

UP: चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, पुलिस मुठभेड़ के बाद पांच गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस ने ऐसे अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है, जो घूम-घूम कर एक जनपद से दूसरे जनपद में वारदात करते थे. गैंग बस और ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे. उनके साथ बैठकर बैग में कट का निशान बनाकर रुपए और गहने निकाल लेते थे. पुलिस इस गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए रुपये और जेवर बरामद किए हैं. पकड़े गए गैंग के सदस्य इटावा और मैनपुरी के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से कार्रवाई करने वाला पुलिस टीम को नगद इनाम दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उसके क्षेत्र में एक गैंग छिपा है और उनके पास असलहे हैं. इस सूचना पर एसओजी सर्विलांस के साथ पहुंची पुलिस ने दबिश दी. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई.

6 लाख के जेवर और दो लाख की नगदी बरामद

बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी तलाशी के दैरान उनके पास से 6 लाख के जेवर, दो लाख से अधिक नगदी, 315 बोर और 12 बोर के दो तमंचे के साथ तीन कारतूस बरामद हुए हैं. 

मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया, "पकड़े गए गैंग के सदस्य घूम-घूम कर एक जनपद से दूसरे जनपद में वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए गैंग ने पूछताछ में बताया कि इनका संगठित गिरोह बस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे. उनके साथ बैठकर बैग और अटैची में कट लगाकर उसके अंदर रखे रुपए और गहने निकाल लेते थे."

Advertisement

पुलिस टीम को दिया गया इनाम

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया, "वारदात की जानकारी यात्री को यात्रा के दौरान नहीं होती थी. घर पहुंचने के बाद जब यात्री अपने सामान को देखता था, तो उसे अपने साथ हुई घटना का पता चलता था. पकड़े गए बदमाश इटावा और मैनपुरी के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिसिया कार्रवाई करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement