Advertisement

बरेली: IPL सट्टेबाजी का चल रहा था खेल, एसपी सिटी ने यूं किया भंडाफोड़

बरेली में आईपीएल में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाने का काम चल रहा था. पुलिस ने ऐसे ही एक सट्टा लगाने वाले गिरोह खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे.

IPL सट्टेबाज राहुल पुलिस के गिरफ्त में IPL सट्टेबाज राहुल पुलिस के गिरफ्त में
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • पुलिस ने 28 लाख कैश और 27 एटीएम कार्ड किया बरामद
  • गूगल मैप से पता चला अड्डे की लोकेशन

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह को भंडाफोड़ किया है. पुलिस को गिरोह के पास से 28.5 लाख कैश, कई लैपटॉप, 27 एटीएम कार्ड और चार तलवारें भी मिलीं. एसपी सिटी आईपीएस रविंद कुमार ने भेष बदलकर गिरोह के लोगों की रेकी की थी. कभी सब्जी खरीदी तो कभी दुकानों से सामान. गूगल मैप के सहारे लोकेशन की जानकारी ली और छापा मारा.

Advertisement

दरअसल, बरेली एसपी सिटी रविंद्र कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी. थाना प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाबनगर मोहले में आईपीएल की सट्टेबाजी चल रही है. हर मैच में लाखों के दांव लग रहे हैं. सूचना पर भरोसा कर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए गूगल मैप से लोकेशन लेकर कई दिनों तक मोहले की रेकी की. घूमते-घूमते उन्होंने सब्जी भी खरीदी. किसी को शक नहीं हो उसके लिए सादे कपड़े में कई बार बाइक से गुलाबनगर गए. जब पूरा मामला समझ लिया, उसके बाद टीम बुला कर दबिश डाली.

पुलिस ने इस मामले में गुलाबनगर निवासी होरी लाल के पुत्र राहुल को गिरफ्तार किया, जबकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा कि आरोपी सरगना सोनू ठाकुर एक ऐप्प के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ा लिया जाएगा. बरेली पुलिस का कहना है कि जांच और बयानों के आधार पर देखेंगे कि कहीं इनके तार क्रिकेट के लोगों से तो नहीं जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस प्रशान्त प्रताप सिंह उर्फ सनी ठाकुर, दीपक वर्मा, भोलू और अन्नू कक्कड़ की तलाश कर रही है.

Advertisement

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईपीएल में सट्टे लगाए जा रहे हैं. इस सूचना को खुद गूगल लोकेशन पर जाकर वेरिफाई किया. जब लगा सूचना सही है, तब कार्रवाई की गई. इस संबंध में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से कुछ रकम बरामद हुई. एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने यह भी बताया कि वह खुद खुलासे के लिए कई बार अपने सहायक के साथ क्षेत्र में भेष बदल कर मोटरसाइकिल से गए. एक हफ्ते लगातार निरीक्षण किया, तब कही जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement