Advertisement

शारीरिक संबंध बनाने के दौरान महिला ने किया हमला, युवक की आंखों पर थी पट्टी

ईरानी महिला ने अमेरिका से जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अजीबोगरीब तरीका निकाला. पहले तो वो एक शख्स के साथ डेट पर गई. फिर शारीरिक संबंध बनाते समय उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Nika Nikoubin ( Courtesy- Nika Nikoubin Facebook) Nika Nikoubin ( Courtesy- Nika Nikoubin Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • ईरानी महिला ने डेट का नाटक किया
  • शारीरिक संबंंध बनाए, फिर उस पर चाकू से हमला किया
  • कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेना चाहती थी

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए एक ईरानी महिला ने डेट का नाटक किया. शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. मामला अमेरिका के लास वेगास का है. महिला का नाम नीका निकोबिन है. बता दें कि कासिम सुलेमानी की मौत साल 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई थी.

Advertisement

लास वेगास रिव्यू-जर्नल के मुताबिक हैंडरसन पुलिस डिपार्टमेंट ने 21 वर्षीय नीका निकोबिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने डेटिंग साइट 'प्लेंटी ऑफ फिश' पर एक पुरुष को फंसाया. और उसके साथ सिर्फ इसलिए शारीरिक संबंध बनाए. क्योंकि वो उस पर चाकू से हमला कर सके.

पुलिस ने बताया कि ये घटना 5 मार्च की है. नीका और उसके पार्टनर ने होटल में एक रूम बुक किया. दोनों कमरे में पहुंचे. उसके बाद महिला ने लाइट बंद कर दिया. और दोनों शारीरिक संबंध बनाने लगे.

इसी बीच नीका ने अपने पार्टनर की आंखों पर पट्टी बांध दी. और फिर अपने पर्स से चाकू निकाल लिया. महिला ने अपने पार्टनर की गर्दन पर दो बार चाकू से हमला कर दिया.

घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस ने बताया कि उसे अपनी गर्दन पर दर्द महसूस हुआ. जिसके बाद उसने नीका को धक्का दिया. फिर रूम से बाहर भागा और पुलिस को फोन किया.

Advertisement

पुलिस की माने तो नीका भी कमरे से बाहर भागी और होटल के कर्मचारियों से कहा कि उसने एक शख्स को चाकू मार दिया है. बाद में महिला ने पुलिस को बताया कि बदला लेने के लिए उसने शख्स को चाकू मारा था. महिला ने सफाई में कहा कि वो उसकी हत्या नहीं करना चाहती थी.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नीका, कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेना चाहती थी. जिसे अमेरिकी सैनिकों ने साल 2020 में मार डाला था. तब वह बगदाद एयरपोर्ट से निकल रहा था. जहां उसका काफिला अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन के निशाने पर आ गया था.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नीका मानती है कि ईरान में कासिम सुलेमानी की हत्या के मामले में अन्याय हुआ है.

नीका के फेसुबक पेज के मुताबिक वो लास वेगास की रहनेवाली है. और पहले वो साइकिल बार में फ्रंट डेस्क एसोसिएट का काम करती थी.

नीका पर हत्या की कोशिश, मारपीट और चोरी का इल्जाम लगाया गया है. वो 60,000 डॉलर के बेल पर है. और 24 मार्च को महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement