
सेंट्रल एजेंसी (IB) और UP एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन की मदद से आईएसआई के इशारे पर हथियार इकट्ठा करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी की पहचान कलीम के रूप में हुई है जो शामली के कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था. कलीम के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसका व्हाट्सएप पाकिस्तान में बैठे आईएसआई ऑपरेटिव दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के फोन पर एक्टिवेट मिला.
दिया गया था ये टास्क
पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान आईएसआई से जुड़े लोगों से हुई थी. उसे पैसों का लालच देकर भारत में जेहाद फैलाने के लिए असलहा, गोला बारूद और पैसा देने का वादा किया गया. इसके अलावा आईएसआई ने कलीम को शरीयत कानून लागू करने के लिए लोगों को जोड़ने का टास्क दिया था.
राफेल से जुड़ी तस्वीरें भेजी थी पाकिस्तान
आईएसआई एजेंट कलीम के मोबाइल से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कैसे आईएसआई ने उत्तर प्रदेश में अपना स्लीपर सेल का जाल फैलाया हुआ है. आईएसआई भारत में दंगे करवाना चाहता था. आज तक/इंडिया टुडे के पास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अफसर के वो चैट्स मौजूद हैं जिसमें लाहौर में बैठा ISI का अफसर दिलशाद मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज कलीम से बात कर रहा है.
पाकिस्तानी एजेंसी उत्तर प्रदेश में सेना के ठिकानों की जासूसी, राफेल विमान की जासूसी और जानकारी जुटा रही थी. कलीम ने ISI अफसर दिलशाद को सेना के ठिकानों की कई तस्वीरें और राफेल विमान से जुड़ी कई खबरें भेजी थीं.
चैट आई सामने
जैसी ही पुलिस की रेड पड़ी तो उत्तर प्रदेश में मौजूद स्लीपर सेल में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी जानकारी ISI अफसर को दी गई. एक चैट में ISI एजेंट बता रहा है, 'मेरे घर पर पड़ा पुलिस का छापा'. चैट्स के मुताबिक ISI अफसर दिलशाद मिर्जा पाक अधिकृत कश्मीर का चक्कर भी लगा रहा है. शामली से गिरफ्तार कलीम पाकिस्तान से कई बार तस्करी करके हथियार भी भारत लेकर आया था. FIR के मुताबिक पाकिस्तान से आए हथियारों से आम लोगों पर हमले करना और दहशत फैलाना मकसद था.
कलीम से STF और सेंट्रल एजेंसी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ISI अफसर दिलशाद मिर्जा से यूपी में कई और लोग जुड़े हुए हैं जल्द गिरफ्तारी होगी.
कलीम का भारी है तस्कर
पकड़े गए कलीम का भाई तहसीम पुराना आर्म्स डीलर है जिस पर पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हथियारों की तस्करी के मुकदमे दर्ज है.तहसीम राजस्थान के अनूपगढ़ में आर्मी के बटालियन की फोटो, अखबारों में छपने वाली राफेल विमान की फोटो और अखबार की कटिंग आईएसआई को भेज रहा था.इसके अलावा वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से सीधे बात करता था. तहसीम की तलाश में यूपी STF की टीमें लगाई गई हैं.