Advertisement

हमास और इजरायल के बीच जंग के 120 दिन पूरे, गाजा में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला

हमास और इजरायल के बीच युद्ध को चार महीने पूरे हो गए हैं. लेकिन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी रफा में इजरायली हमले में कई लोग मारे गए, जिसमें कई पुलिस और एक पत्रकार शामिल हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री अंटनी ब्लिंकन काहिरा से तेल अवीव पहुंचे. ये उनका मध्य पूर्व का पांचवा दौरा है.

इजरायल और हमास के बीच आर-पार की जंग जारी है. इजरायल और हमास के बीच आर-पार की जंग जारी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

हमास और इजरायल युद्ध के चार महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को भी इजरायल ने गाजा में हमले किए जिसमें कई मासूम लोग मारे गए. इजरायली सेना ने एक तरफ फिलिस्तीनी पुलिस को निशाना बनाया तो दूसरी तरफ एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया. इसमें एक पत्रकार समेत तीन लोग मारे गए हैं.

Advertisement

दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने अपने हमले तेज कर दिए हैं. मंगलवार को इजरायली सेना ने रफा के खिरबत अल-अदस में पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया. इसमें 5 फिलिस्तीनी पुलिसकर्मी मारे गए. इजरायली सेना ने ड्रोन से इन पर उस वक्त हमले को अंजाम दिया जब ये पुलिसकर्मी खिरबत में गश्त कर रहे थे.

इस तरह इजरायील सेना ने एक रिहायशी इमारत को भी निशाना बनाया. इसमें एक पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पत्रकार की पहचान जकारिया अबू ग़ाली के रूप में की गई है. इस हमले में कई और लोग घायल हुए हैं. वहां करीब 200 लोग खान यूनिस से विस्थापित होकर शरण लिए हुए हैं.

आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, ''हम इस समय युद्ध में हैं. गाजा पट्टी के उत्तर में खान यूनिस में अभी भी भीषण जंग हो रही है. हमें विश्वास है कि अपने रास्ते में आने वाली हर बांधा को पार करेंगे. खुद ज्यादा मजबूत बनाएंगे. हमारी प्रतिबद्धता चीफ ऑफ स्टाफ ने अपनी आवाज में व्यक्त की है. हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेंगे.''

Advertisement

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री अंटनी ब्लिंकन काहिरा से तेल अवीव पहुंचे. कूटनीतिक दौरे के तहत ये उनका मध्य पूर्व का पांचवा दौरा है. जो हमास बंधकों की रिहाई के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमले कर 1200 लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. इसके बाद इजरायली हमले लगातार जारी हैं. अबतक इस हमले में 27 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके है. इसमें ज़्यादातर महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. वहीं युद्ध विराम के लिए तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं. 

इसके साथ ही इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने हमास के उस ठिकाने को खोज निकालने का दावा किया है, जहां पर 7 अक्टूबर के हमले के लिए आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी. इस ठिकाने पर हमास कमांडर मोहम्मद सिनवार का ऑफिस भी था, जो कि टनल नेटवर्क के जरिए जुड़ा हुआ था. इसके साथ यहां पर बड़ी संख्या में रॉकेट और हथियार रखे गए थे. इसे आईडीएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है. 

यह भी पढ़ें: हमास के 24 में से 17 बटालियन तबाह, टेररिस्ट कैंप पर कब्जा, नेतन्याहू बोले- आतंकियों को उखाड़ फेकेंगे

Advertisement

इसमें आईडीएफ के जवानों को सुरंगों में दाखिल होते देखा जा सकता है. इसके साथ सुरंग के अंदर लग्जरी सुविधाओं से लैस कमरे, भारी मात्रा में हथियार और रॉकेट देखे जा सकते हैं. यहां तक कि इन सुरंगों में बख्तरबंद वाहनों के जाने तक सुविधा मौजूद है. आईडीएफ का दावा है कि हमास ने अपने लड़ाकों को यही ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद उन आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज शहर में खौफनाक हमला किया था. इस हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे. 250 लोगों को आतंकी बंधक बनाकर ले गए थे. 

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बड़ा दावा करते हुए हमास के 24 मे से 17 बटालियन को पूरी तरह तबाह करने की बात कही है. उनके के मुताबिक हमास के बाकी बचे बटालियन दक्षिणी गाजा में हैं. उन पर भी सैन्य कार्रवाई की जा रही है. नेतन्याहू ने कहा, ''हमारा सबसे पहला और जरूरी लक्ष्य हमास का खात्मा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमास बटालियनों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. आज तक हमने 24 में से 17 बटालियनों को उखाड़ फेंका है. शेष बटालियनों में से अधिकांश दक्षिणी गाजा और राफा में हैं.'' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement